Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

mauganj crime news: मऊगंज पुलिस ने पकड़ा अवैध नशे का जखीरा, 11 लाख से अधिक का मशरुका जप्त….

Advertisement

mauganj crime news: मऊगंज पुलिस ने पकड़ा अवैध नशे का जखीरा, 11 लाख से अधिक का मशरुका जप्त

Advertisement

मऊगंज- नवगठित जिला मऊगंज में पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध नशे का जखीरा जप्त किया गया है जिसमें करीब 12 सौ सीसी अनरेक्स कफ सिरप कि जप्ती हुई है और 11 लाख रुपए से अधिक का मशरुका जप्त हुआ है।

कार्यवाही के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को मऊगंज पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की भक्तिनिया की तरफ से एक कार mp17zd2230 में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स ले कर आ रहे हैँ जिसकी सूचना पर ग्राम भोलरा तिवारिगवां तिराहा पर नाकाबंदी की गई थोड़ी देर मे कार mp17zd2230 गाडी आती दिखी जिसे रोका गया जिसमे से दो व्यक्ति गाडी से उतर कर भागने लगे जिनको पकड़ा गया संदेहियो को मुखबिर की सूचना से अबगत कराकर कार चेक किया जिसमे सफ़ेद बोरी मे कार्टून भरा मिले जिनको खोल कर चेक किया गया तो 10 कार्टून बोरी मे भरे मिले प्रत्येक कार्टून मे 120 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरफ भरी मिली बरामद सुदा कुल 1200 सीसी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप तथा नशे के कारोबारी उनके सहयोगियों के संबंध में संदेहियो से पूछताछ कर दस्तावेज चाहे गए जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए आरोपियों का कृत्य धारा 8-21-22 ndps act 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से बरामद कोरेक्स की जप्ती की जाकर अपराध क्रमांक 428/23 कायम कर विवेचना में लिया गया।

कार्यवाही में दो आरोपी सतेंद्र दुबे पिता संतोष कुमार दुबे निवासी बाल न्यायालय के पास बेलौहान टोला समान थाना समान एवं जीतेस गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता ज्योति स्कूल के पास नेहरू नगर थाना समान को गिरफ्तार किया गया है
आरोपियों के पास से 1200 सीसी ओनरेक्स कफ सिरप कुल कीमत 204000 और AURA गाडी क्रमांक MP17ZD2230 कीमती 900000 कुल कीमत 1104000 रूपए का मशरुका जप्त किया गया है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेंद्र जैन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज एमएल चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा देहात विवेक लाल एवं एसडीओपी थाना प्रभारी लौर के निर्देशन में कि गई जिसमें निरीक्षक के.पी. त्रिपाठी, , उपनिरी राजेश कुमार पाण्डेय सउनि रमेश भारतीय आर. सुभाक सिंह, आर. अखिल सिंह, आर. भारत सिंह जामोद आर. रावेन्द्र बैस की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!