*भुईमाड़़ पुलिस ने दो अलग अलग मामलों के वारंटियों को किया गिरफ्तार*
भुईमाड़- सीधी पुलिस अधीक्षक डाँं. रविन्द्र वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के निर्देशन पर एवं एसडीओपी कुशमी रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में कडाई से लगातार चलाए जा रहे वारंटीओं के धरपकड़ अभियान के तहत आनंद साकेत पिता श्याम लाल साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी भुईमाड़ थाना जिला सीधी दूसरा वारंटी अमर सिंह पिता समारू सिंह गोड़ उम्र 32 वर्ष निवासी अमरोला थाना भुईमाड़़ जिला सीधी जिनकों गिरफ्तार कर मझौली माननीय न्यायालय मे पेश किया गया, तो वहीं माननीय न्यायालय द्वारा धारा 125 खाना खुराकी के मामले में आनंद साकेत पिता श्याम लाल साकेत उम्र 25 वर्ष को जेल भेज दिया गया,जबकि अमर सिंह पिता समारू सिंह को मारपीट के मामले में जमानत का लाभ मिल गया, भुईमाड़ थाना प्रभारी को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी लोग घर पर ही हैं, भुईमाड़ थाना प्रभारी द्वारा मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचे और गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक लेखराज पटेल,आरक्षक पंकज सिंह परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।