Sidhi crime news:सीधी में दुकान का ताला तोड़कर आभूषण की हुई चोरी,लाखों रुपए का सोना चांदी पार…
सीधी-सिटी कोतवाली अंतर्गत कुचवाही बाजार में आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण की चोरी की गई है। सुबह जानकारी होने पर फरियादी द्वारा कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कार्यवाही गई है। जिस पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात की है।
बताया गया कि कुचवाही निवासी संजीव पिता जीवन प्रसाद सोनी (३२) द्वारा एक माह पूर्व कुचवाही बाजार में सार्थक ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित किया करता था। मंगलवार की रात को दुकान का ताला बंद कर अपने घर चला गया, सुबह उसे पड़ोसियों से जानकारी हुई कि दुकान में चोरी हो गई है।दुकान में जाकर देखा तो दोनों ताला टूटा हुआ था, तथा आभूषण गायब थे, जिस पर कोतवाली पहुंचकर शिकायत की गई है।
*काउंटर को उठाकर स्कूल के पास ले जाकर तोड़ा गया-*
दुकानदार सोने व चांदी के आभूषण को एक काउंटर में बंद रखा गया था, अज्ञात चोर उस काउंटर को कुचवाही स्कूल के अंदर ले जाकर तोड़ा गया और ३.५० लाख रुपए की चांदी व एक लाख रुपए के सोने के आभूषण पार कर दिए गए हैं। वहीं काउंटर को स्कूल गेट के अंदर ही फेंक दिया गया।
*संदेही को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही पुलिस-*
फरियादी द्वारा पूर्व में दुकान में काम कर रहे एक कर्मचारी पर संदेह जाहिर किया गया है, जिस पर पुलिस द्वारा संदेही को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है, जिसका मोबाइल लोकेशन भी चेक किया गया, पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर जिस पर संदेह ब्यक्त किया जा रहा है, उसका मोबाइल लोकेशन नहीं बता रहा है। जिससे चोरी की इस घटना की गुथ्थी उलझी हुई है।
*दुकान में नहीं लगा था कैमरा-*
नई दुकान होने के कारण अभी तक दुकानदार दुकान में कैमरा नहीं लगा पाया था, बताया गया कि दुकानदार सीसीटीवी कैमरा खरीदकर दुकान के अंदर रखा था, किंतु उसे अभी तक लगवा नहीं पाया था, जिसके कारण अज्ञात चोर की कोई सिनाख्त नहीं मिल पा रही है।