Kamleshwar patel at bhopal: मीडिया से मुखातिब हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, चुनाव प्रक्रिया पर उठाए कई सवाल…
भोपाल- पूर्व मंत्री व CWC के मेंबर कमलेश्वर पटेल द्वारा आज भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए विधानसभा चुनाव 2023 पर संशय व्यक्त किया गया और भाजपा की रीति नीति पर भी कई सवाल उठाए हैं।
मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने वर्तमान सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि इनके द्वारा लाडली बहना का पैसा आचार संहिता के दौरान डाला गया और इसका कई दिनों प्रचार प्रसार किया गया। सरकारी तंत्र का उपयोग कर किसान सम्मन निधि का पैसा डालने का प्रयास किया गया। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर रुपए बांटने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा दो-दो करोड रुपए बांटे गए हैं, इनका कैप सरस्वती शिशु मंदिरों में बनाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि सरकारी मशीनरी का जिस तरह से दुरुपयोग किया गया है यह सब वर्तमान चुनाव के परिणाम की वजह है। पूर्व मंत्री द्वारा ई व्ही एम मशीनों पर भी सवाल उठाया गया। उन्होंने कहा कि काउटिंग के दौरान ई व्ही एम मशीने 99% चार्ज पाई गई है यह कैसे संभव है जबकि दिन भर इनसे वोटिंग कराई गई थी, फिर किसी मशीन में कम बैटरी किसी में ज्यादा यह संभव कैसे, उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के काउंटिंग एजेंटों को यह पहले से ही कैसे पता था कि पोलिंग वार उनके कितने मत निकलने वाले हैं। कहीं ना कहीं चूक हुई है…? पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि इस चुनाव में पूरी तरह से सरकारी तंत्र, मशीनरी एवं सरकारी रुपए का दुरुपयोग हुआ है। यहां लोकतंत्र की हत्या हुई है, यह कौन सा तंत्र है…?उन्होंने आगे कहा कि इनका खुद का सर्वे फेल हुआ है इंटेलिजेंस ब्यूरो खुद इन्हें हारा हुआ मान रही थी फिर भी इनके उम्मीदवार इतनी बड़ी मार्जिन से कैसे विजई हुए उनके उम्मीदवारों का इतनी भारी संख्या से जीतना कहीं ना कहीं प्रश्न खड़ा करता है।