Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Cyclone Michaung news: खतरनाक हुआ तूफान मिचौंग, आज आंध्र प्रदेश से होगी टक्कर

Advertisement

Cyclone Michaung news: खतरनाक हुआ तूफान मिचौंग, आज आंध्र प्रदेश से होगी टक्कर

Advertisement

8 जिलों में रेड अलर्ट,चेन्नई में कल मचाई थी तबाही,5 की मौत

चेन्नई- चक्रवाती तूफान मिचौंग खतरनाक होता जा रहा है। इसके आज दिन में आंध्र प्रदेश समुद्र तट से टकराने की आशंका है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।

बता दे कि बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आज दोपहर आंध्र प्रदेश के बापटला के पास नेल्लोर-मछलीपट्टनम के बीच टकराएगा। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

साइक्लोन को लेकर आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट है। राज्य सरकार ने तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाड़ा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। इन 8 जिलों में NDRF और SDRF की 5-5 टीमें तैनात हैं।
उधर तमिलनाडु में मंगलवार को बारिश में कमी आई। सोमवार का तूफान के चलते चेन्नई में कई इलाकों में पानी भर गया था। सड़कों पर कारें तैरती नजर आ रही थीं। वहीं एयरपोर्ट पर हवाई जहाज भरे पानी में खड़ा रहा।

साइक्लोन मिचौंग ने आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ने से पहले तमिलनाडु में काफी तबाही मचाई। रविवार 3 दिसंबर सुबह से चेन्नई में करीब 400-500 मिलीमीटर बारिश हुई। तमिलनाडु के वाटर सप्लाई मिनिस्टर के मुताबिक, चेन्नई में 70-80 साल में पहली बार ऐसी बारिश हुई। अब तक 5 लोगों की मौत हुई है।
तूफान के कारण तमिलनाडु में 204 ट्रेनें और 70 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में NDRF की 21 टीमें तैनात हैं। इसके अलावा कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी के जहाज और एयरक्राफ्ट को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!