Sidhi helth news:जिले में तेजी से बढ़ रहा वायरल फीवर, अस्पतालों में लग रही भीड़
सर्दी, खासी, बुखार के बढ़ रहे मरीज
सीधी-जिले में ठंड की शुरुआत हो चुकी है, इसके साथ ही युवा, बच्चा, बुजुर्ग, सर्दी, खासी, वायरल, फीवर के चपेट में हैं। रोजाना इलाज करवाने के लिए भारी संख्या में लोग अस्पताल में पहुंच रहे हैं। मौसम के बदलाव से बीमारियों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की खासी भीड़ देखी जा रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में भारी तादाद में मरीजों ने पंजीकरण कराया। इसमें लोग खांसी, जुकाम और बुखार वायरल फीवर से पीडि़त पाए गए। इसी तरह निजी क्लीनिक में भी सैकड़ों मरीज आए। डॉक्टरों का कहना है कि दोपहर में चटक धूप और सुबह-शाम ठंड बढऩे से लोग बीमार पड़ रहे हैं। मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। इससे समूचा जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह, दोपहर, शाम और रात को मौसम में उतार.चढ़ाव से लोग खांसी, जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। सबसे अधिक बुजुर्ग, बच्चों और दिल की बीमारी से परेशान लोग बीमार पड़ रहे है। नवंबर की शुरुआत हल्की सर्दी से हुई। पारा गिरने का क्रम अचानक बढ़ गया। दोपहर को अच्छी धूप निकलने लगी है। मौसम में हो रहे परिवर्तन से मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
थोड़ी सी लापरवाही कर सकती बीमार
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार दोपहर में धूप निकलने पर अक्सर लोग बगैर गर्म कपड़ों के बाहर निकल आते है। धूप जाते ही सर्दी लगने लगने लगती है, जिससे व्यक्ति वायरल फीवर का शिकार हो जाता है। इससे सर्दी में लापरवाही बिल्कुल न करें।
घरेलू उपायों से भी हो सकता बचाव
डा. ओमप्रकाश शुक्ल के अनुसार मौसम में वायरल फीवर होने पर लोग हल्दी जलाकर इसका धुआं लें। इससे आराम मिलेगा। दाल चीनी, काली मिर्च, इलायची और जीरे को सूती कपड़ों में बांधकर इसे सूंघते रहे। जबकि तुलसी और अदरक डालकर चाय का सेवन करें। यदि ठीक न हो तो चिकित्सक की सलाह लें।