Sidhi collector news:सीधी कलेक्टर का आदेश हुआ निरस्त, हाईकोर्ट ने लगाई 25 हजार की कास्ट…
सीधी- सीधी कलेक्टर एवं कमिश्नर को हाई कोर्ट ने ₹25000 की कास्ट लगाई है यह कास्ट विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना अध्यक्ष विवेक पांडे को बिना किसी अपराध के जिला बदर करने के आरोप पर लगाई गई है और कलेक्टर को नेताओं का एजेंट बनकर काम न करने की हिदायत दी गई है।
जी हां बता दे की विधानसभा चुनाव के दौरान सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा शिवसेना के जिला अध्यक्ष विवेक पांडे को जिला बदर किया गया था इसकी जब अपील कमिश्नर के पास की गई तो वहां से भी उनको राहत नहीं मिली थी इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा जहां न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने जिला बदल के आदेश को निरस्त करते हुए कलेक्टर को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नेताओं का आयोजन बनाकर काम ना करें। राजनीति के चक्कर में यदि आम आदमी को परेशान किया जाएगा तो कोर्ट चुपचाप नहीं बैठेगा इसके साथ ही हाई कोर्ट द्वारा सीधी कलेक्टर एवं कमिश्नर को 25000 की कास्ट लगाई गई है जो की वसूल कर शिवसेना अध्यक्ष विवेक पांडे को दी जाएगी।