Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Rewa rto news: हरकत में आया परिवहन अमला, 18 बसों पर की गई चालानी कार्यवाही… 

Advertisement

Rewa rto news: हरकत में आया परिवहन अमला, 18 बसों पर की गई चालानी कार्यवाही… 

Advertisement

रीवा- हरकत में आए परिवहन विभाग द्वारा  दिनांक 28/11/2023/ को बसों के विरुद्ध जाँच अभियान चलाया गया जिसमें अठारह बसों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई बसों में फ़ास्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर, आपातकालीन द्वार के साथ परमिट फिटनेस बीमा की वैधता की विशेष रूप से जाँच की गई जाँच के दौरान लगभग 134 यात्री की जाँच की गई जिनमें अठारह यात्री बसों के ऊपर चालानी कार्यवाही की गई।ठंड में मौसम के बदलाव के कारण सड़क पर कोहरा छाया रहता है,और वाहनों के मार्ग में परिचालन के समय दूर तक देखने में काफ़ी परेशानी होती है। सिरमौर जवा मार्ग पर कोहरा ज़्यादा पड़ता है इसी वजह से परिवहन विभाग की एक टीम बरदहा घाट के आस पास बसों की जाँच की गई और वाहन चालकों को हिदायत भी दी गई कि आप बसों को ओव्हर स्पीड न चलाए शीशे पर विशेष रूप से वाईपर सही होना चाहिए। बसो पर क्षमता से अधिक सवारी न बिठाए। जाँच में राधा बल्लभ पूजा ट्रैवेल्स द्विवेदी ट्रैवेल्स सिंह ट्रैवेल्स तिवारी कोच रचना ट्रैवेल्स परिहार ट्रैवेल्स आदि की बसे शामिल रही। आज की कार्यवाही में कुल 36 वाहनों के ऊपर चालानी कार्यवाही करते हुए 103500 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।ज़िले में दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग द्वारा कल दो पहिया वाहनों का विक्रय करने वाले सभी डीलरों की बैठक कंट्रोल रूम में बुलायी गई है । यह बैठक पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा के मार्गदर्शन में की जाएगी।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!