Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

China Pneumonia: चीन से फिर बुरी खबर नई बीमारी ने दी दस्तक भारत के कई राज्य अलर्ट मोड पर

Advertisement

China Pneumonia: चीन से फिर बुरी खबर नई बीमारी ने दी दस्तक भारत के कई राज्य अलर्ट मोड पर

Advertisement

WHO ने जारी की गाइडलाइन

नई दिल्ली_ कोरोना के बाद एक बार फिर चीन से एक नई बीमारी की शुरुआत हो गई है जिसे लेकर भारत सहित सभी देश चिंतित है हाल ही में कोरोना महामारी से निजात मिली थी और फिर   नई बीमारी ने दस्तक दे दी है। चीन में फैल रही इस रहस्यमयी बीमारी ने बच्चों को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। चीन की इस बीमारी को लेकर WHO भी सख्त हो गया है और इस बीमारी को लेकर पूरी सतर्कता भारती जा रही है और इस पर नजर रख रहा है।

जाने क्या है नई बीमारी….

पड़ोसी देश चीन में शुरू हो रही नई बीमारी का नाम Pneumonia  बताया जा रहा है। इस नए संक्रमण के कारण चीन के अस्पतालों में बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस नए वायरस को रहस्यमयी निमोनिया वायरस इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इसके कुछ लक्षण आम निमोनिया से मिलते-जुलते हैं और कुछ अलग भी हैं।
अगर निमोनिया की बात करें तो उसमें पीड़ित बच्चों को बलगम वाली खांसी, तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन की शिकायत होती है जबकि दूसरी ओर चीन के इस रहस्यमयी निमोनिया में बच्चों को बिना बलगम वाली खांसी के साथ ही तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन की शिकायत हो रही है।

भारत के कई राज्य अलर्टमोड पर…

विशेषकर बच्चों में बढ़ रही इस सांस संबंधी बीमारियों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार से मिले निर्देश के बाद राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों ने अपने स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को अलर्ट पर रखा है।
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने भी नागरिकों को बीमारियों के संबंध में मौसमी फ्लू के प्रति सचेत रहने के लिए एक सलाह जारी की है। इसके अनुसार, मौसमी फ्लू एक संक्रामक बीमारी है जो आम तौर पर पांच से सात दिनों तक रहती है और अपनी कम रुग्णता और मृत्यु दर के लिए जानी जाती है।

हालाँकि, यह बीमारी शिशुओं, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम वाले लोगों और स्टेरॉयड जैसी दीर्घकालिक दवाएँ लेने वाले लोगों के लिए अधिक जोखिम पैदा करता है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो सकती है।

इन लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, अस्वस्थता, भूख न लगना, मायलगिया, मतली, छींकें और सूखी खांसी शामिल हैं जो उच्च जोखिम वाले समूहों में तीन सप्ताह तक रह सकती हैं।

WHO ने जारी कि गाइड लाइन…

चीन में तेजी से फैल रही सांस संबंधी बीमार को लेकर WHO अलर्ट मोड पर है। इस वायरस को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने सभी देशों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। सभी देशों ने इन गाइडलाइन्स को देखते हुए अपने-अपने देशों में तैयारियां शुरू कर दी हैं।

लोग अपने घरों और दफ्तरों के पास साफ-सफाई रखें और किसी भी तरह की गंदगी फैलाने से बचें।

शरीर में किसी भी तरह के बुखार के लक्षण दिखने पर खुद कोई दवाई न लें।

बुखार का कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।

किसी भी भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें।

जरूरत लगने पर तुरंत मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

बच्चों और बुजुर्गों के सभी सामानों को साफ-सुथरा रखें।

खांसते या छींकते समय मुंह को रुमाल या हाथ से ढक लें।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!