Sidhi political news:बालाघाट घटना में सिर्फ निलंबन काफी नहीं : कमलेश्व
सीधी- विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बालाघाट में पोस्टल बैलेट पेपर से छेड़छाड़ की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोषी अधिकारी को सस्पेंड करना काफी नही है। उन्होंने कहा कि इस बात की जाँच भी जरुरी है कि कहीं भाजपा नेताओं के निर्देश पर अधिकारियों पर दबाव तो नही बनाया जा रहा है। श्री पटेल ने कहा कि चुनाव में हार.जीत होती है लेकिन किसी राजनैतिक पार्टी के दबाव में प्रक्रिया को दूषित करना आपराधिक काम है। श्री पटेल ने मतगणना में लगे सभी अधिकारियो, कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे निष्पक्षता व निडरता से चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करे, किसी के दबाव में नहीं आएं। उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर मतगणना के लिए म.प्र. में कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्र्ता चौकन्ने हैं। भाजपा यदि किसी प्रकार का दबाव बनाती है तो कांग्रेस के किसी भी कार्यकत्र्ता को खबर दें। किसी भी स्तर पर चूक नही होना चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग से भी आग्रह किया है कि वह पूरे मामले की पारदर्शिता के साथ जाँच कर जनता को बताये और विश्वास दिलाये कि किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है।