दिल्ली_ राजधानी दिल्ली और त्रिपुरा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। यहां एक अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं त्रिपुरा में एक अधिकारी को मूल कैडर में समय पूर्व प्रत्यावर्तन मिला है।
राजधानी दिल्ली में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग, रोजगार में सचिव सह आयुक्त के पद पर पदस्थ AGMUT कैडर 2002 बैच की आईएएस अधिकारी दिलराज कौर अब सचिव समाज कल्याण, सचिव महिला एवं बाल विकास, सचिव एससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी कल्याण की जिम्मेदारियों का निर्वहन भी करेंगी।
वहीं त्रिपुरा कैडर और 2004 बैच के आईएएस अधिकारी बृजेश पांडे को उनके मूल कैडर में समय पूर्व प्रत्यावर्तन मिला है। पांडे उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में कार्य कर रहे थे।
यहां बताते चले कि अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिज़ोरम और सभी केंद्र शासित राज्यों को मिलाकर बनाए गए कैडर को AGMUT कैडर नाम दिया गया है। चूंकि यह राज्य और सभी यूनियन टेरिटरिज बाकी राज्यों की तुलना में काफी छोटे हैं इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने इन्हें बड़े राज्यों से नियंत्रण प्राधिकरण की दृष्टि से एक साथ कर दिया।
आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले ही 2011 बैच के AGMUT कैडर के अधिकारी नितेश राजौरा और राकेश कुमार को जम्मू कश्मीर में तो वहीं रोमिल सिंह डोंक को लद्दाख में पोस्टिंग मिली थी।