Sidhi24news:तीर्थयात्री बनकर पहुंचे अधिकारी, अवैध खनन करते 28 ट्रैक्टर जब्त
देवास- सतवास तहसील में नर्मदा नदी के फतेहगढ़ घाट पर रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 28 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए। अवैध खनन करने वाले माफिया के मुखबिरों तक खबर न पहुंचे इसके लिए प्रशासन की टीम ने नया तरीका अपनाया। फिल्मी अंदाज में प्रशासन, खनिज और पुलिस विभाग की टीम ट्रैवलर गाड़ी में तीर्थ यात्री बनकर घाट पर पहुंची।
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में रेत निकालने का काम लगातार हो रहा है और कार्रवाई भी हुई है। बावजूद इसके खनन माफिया अवैध खनन में लगे रहते हैं। इस बार कार्रवाई के लिए टीम टूरिस्ट ट्रेवलर बस से पहुंची।अवैध उत्खनन करने वाले ट्रैक्टर वालों के नेटवर्क में मुख्य मार्ग से लेकर अंदर हर 100 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति खड़ा रहता है, जो आगे संदेश करता है कि कार्रवाई के लिए कोई आ तो नहीं रहा है। इसलिए टीम टूरिस्ट ट्रेवलर बस से पहुंची और अचानक कार्रवाई को अंजाम दिया। जब्त ट्रैक्टर ट्रालियों के संबंध में प्रकरण बनाया गया है।