Sidhi rape kand:सीधी मे आदिवासी छात्राओं के साथ रेप मामले में बड़ा खुलासा
-मारपीट कर चार से पांच बार दुष्कर्म कर छोड़ देता था आरोपी
-भटकते हुए दूसरे दिन घर तक पहुंचती थी पीडि़ता
-कॉलेजी छात्राओं को स्कालरशिप तो किसी को अन्य योजना का लाभ देने के नाम पर बुलाता था आरोपी
-अपराध दर्ज कर सरगना सहित तीन आरोपियों को मझौली पुलिस ने किया है गिरफ्तार, रिमांड में लेकर की जा रही पूंछतांछ
आरोपी बृजेश की हैवानियत दिल दहला देने वाली है। वह युवतियों को शाम को ही बुलाता था और जंगल के सूनसान स्थल में स्थित पुराने जर्जर भवन में ले जाकर पहले मोबाइल छीन लेता था, फिर मारपीट करता था, इसके बाद चार से पांच बार दुष्कर्म करता था और जान से मारने की धमकी देते हुए कुछ दूर ले जाकर छोड़ देता था। पीडि़त युवतियां रात भर भटकते हुए दूसरे दिन घर पहुंच पाती थी।
बृजेश मैजिक ऐप के जरिये आवाज बदलकर महिला की आवाज में युवतियों को किसी न किसी योजना का लाभ देने दस्तावेजों की खानापूर्ति के लिए बुलाकर सीरियल दुष्कर्म करता था, मझौली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड में लेते हुए पूछतांछ कर रही है। मामला जिले के मझौली थाना क्षेत्र का है।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए आईजी रीवा रेंज महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया था कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है और बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल चार शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसमें तीन दुष्कर्म व एक दुष्कर्म के प्रयास की है। मुख्य आरोपी द्वारा इस तरह की सात घटनाएं करना स्वीकार किया गया है।
—————
मैडम अर्चना बनकर करता था फोन-
आरोपी बृजेश अर्चना मैडम बनकर महिला की आवाज में छात्राओं और युवतियों को फोन करता था। छात्रा को स्कालरशिप व अन्य युवतियों में किसी को आवास योजना तो किसी को अन्य योजना का लाभ देने की लालच देकर बुलाता था। महिला की आवाज होने के कारण युवतियां झांसे में आ जाती थी और दुष्कर्म का शिकार हो जाती हैं।
—————
सुविधा जनक स्थान पर बाइक से लेने पहुंच जाता था-
युवतियों से बात करने पर यदि वह यह कहती की इतनी दूर वह नहीं पहुंच पाएंगी तो वह उनके सुविधानुसार पूछता था कि कहां तक आ सकती हो। जहां तक वह पहुंच पाना स्वीकार कर लेती थी, वहां वह बाइक से लेकर हेलमेट व ग्लब्स पहनकर पहुंच जाता था। स्वयं पहुंचने से पहले फोन पर युवतियों को बता देता था कि वह घर में है,अपने बेटे को लेने के लिए बाइक से भेज रही है।
————–
एक ही स्थान पर देता था दुष्कर्म की घटना को अंजाम-
आरोपी द्वारा दुष्कर्म की सभी घटनाओं को एक ही जगह पर अंजाम दिया गया। घटना स्थल मझौली थाना क्षेत्र के अकला गांव का कछरिया टोला है जो मुख्य मार्ग से करीब 14 किमी अंदर जंगल के बीच पुराना जर्जर भवन है। जब जंगल के रास्ते वह युवतियों को लेकर जाता तो युवतियां विरोध करती थी, जिस पर वह समझा देता था की शार्ट कट से लेकर जा रहा हूं।
————-
दो चचेरी बहनों को एक साथ बनाया शिकार-
आरोपी ने एक युवती को यह तक कहकर बुलाया था कि वह 18 वर्ष की हो गई है, अब उसे पैसा मिलेगा। कुछ दस्तावेज का सत्यापन करने के लिए उसे आना होगा। युवती झांसे में आकर अपनी चचेरी नाबालिग बहन को लेकर उसके पास चली गई। पुराने अंदाज में ही वह बाइक में दोनो को बैठाकर घटना स्थल पर ले गया और एक के साथ एक बार तो दूसरी के साथ चार बार दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्हें कुछ दूर ले जाकर देर रात छोड़ दिया था। दोनो पीडि़ता दूसरे दिन घर पहुंच पाई थी।
————–
आदिवासी युवतियों को बनाता था निशाना-
आरोपी युवक आदिवासी युवतियों को ही निशाना बनाता था, जो आसानी से उसके झांसे में आ जाती थी। वह युवतियों से मोबाइल छीनने के बाद उनके सिम से वाट्सएप चालू कर वाट्सएप ग्रुप से अन्य युवतियों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें कॉल कर बुलाता था।फिर उन्हें अपने जाल मे फंसाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने मे सफल हो जाता था।
————
हर बार बात करने पर अलग मोबाइल का उपयोग-
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक युवतियों से बात करने के लिए हर बार अलग-अलग मोबाइल नंबर का उपयोग करता था। मोबाइल नंबर से एक बार बात करने के बाद उसे बंद कर देता था।
————
30 से अधिक युवतियों के शिकार होने की आशंका-