Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

भैंस लोड़कर भाग रहा मिनी ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी ठोकर

Advertisement

भैंस लोड़कर भाग रहा मिनी ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी ठोकर

बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरे का जिला अस्पताल में उपचार जारी

सीधी- मझौली थाना अंतर्गत ग्राम ताला मेंन रोड में वाहन के टक्कर से बाइक सवार दो युवकों में से एक की जहां अस्पताल में मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 मई को रात लगभग 9:30 बजे बाइक से राजेंद्र बैस उर्फ ललन 23 वर्ष पिता गल्होर बैस एवं अतुल बैस पिता कमलेश बैस उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी ग्राम ताला थाना मझौली जिला सीधी दोनों एक ही बाइक में चुवाही तरफ से अपने गृह ग्राम ताला वापस आ रहे थे जहां सीधी शहडोल मुख्य मार्ग में वाहन नंबर डीसीएम 532 C3560 जिसमें लगभग 40 नग भैंसों को भरकर बूचड़खाना ले जाया जा रहा था उक्त वाहन ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार कर ब्योहारी तरफ तेज रफ्तार से निकल गया जबकि कुछ देर बाद घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली पहुंचाया गया जहां राजेंद्र बैस को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वहीं अतुल बैस को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय सीधी रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि उपरोक्त वाहन में मुबारक खान निवासी छवारी थाना मझौली की भैंस लोड थीं जिन्हें बूचड़खाने ले जा रहा था।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने यह भी बताया कि वाहन के दाएं तरफ की लाइट नहीं जल रही थी जबकि उसकी रफ़्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा थी और वाहन चालक के लापरवाही से ही इतनी बड़ी दुर्घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा बताया गया कि वाहन को चालक सहित कल रात ही पकड़ लिया गया है।
इनका कहना
वाहन चालक को वाहन सहित कल रात ही पकड़ लिया गया है मामले में दो एफ आई आर हुई हैं जिसमें एक पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एवं दूसरा एक्सीडेंट करने को लेकर हुई है।
दीपक सिंह बघेल
थाना प्रभारी मझौली

Advertisement

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!