सीधी में घमंडी सरपंच का कारनामा,पंचायत भवन में ध्वाजारोहण का किया बहिष्कार, ग्रामीणों में आक्रोश
सीधी- एक ओर जहां पूरा देश 75वे गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। जगह-जगह ध्वजारोहण और देशभक्ति के कार्यक्रम हो रहे हैं वही सीधी जिले की एक ग्राम पंचायत की घमंडी सरपंच का कारनामा सामने आया है जहां उसके द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का बहिष्कार करते हुए ध्वजारोहण से साफ इनकार कर दिया गया है इसके बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
जी हां बता दें कि सिहावल जनपद पंचायत के ग्राम पतुलखी सरपंच श्यामकली कुशवाहा द्वारा ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण से साफ तौर पर इंकार कर दिया गया । सचिव रोजगार सहायक समेत ग्रामीणों द्वारा बार-बार उन्हें फोन से बुलाने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा कहा गया कि मैं पंचायत भवन में ध्वजारोहण नहीं करूंगी क्योंकि यह पंचायत भवन हमारे घर से काफी दूर है और दूसरे टोले में बना हुआ है। इसके बाद सचिव सहायक सचिव एवं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन पतुलखी में ध्वजारोहणकर कार्यक्रम संपन्न किया गया।
राष्ट्रीय पर्व पर एक सरपंच द्वारा ऐसा व्यवहार ग्रामीण को बर्दाश्त नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच बेहद तानाशाह है और उसके द्वारा कहा जा रहा है कि पंचायत भवन दक्षिण टोला में बना है इसलिए मैं वहां नहीं जाऊंगी साथ ही दक्षिण टोला में मैं किसी अन्य काम के लिए भी नहीं जाऊंगी। एक ओर शासन का आदेश है कि सभी शासकीय संस्थाओं एवं कार्यालय में गणतंत्र दिवस के दिन समारोह कर ध्वजारोहण किया जाए तो वहीं दूजी ओर तानाशाह सरपंच द्वारा शासन की मंशा और आदेश का मजाक उड़ाते हुए राष्ट्रीय पर्व का अपमान किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस खबर के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों से इस ओर जांच कर कार्यवाही करने की मांग की गई है ।