Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

जंगली हाथी ने मचाया तांडव,रिसोर्ट में किया हमला

Advertisement

जंगली हाथी ने मचाया तांडव,रिसोर्ट में किया हमला, मैनेजर घायल

उमरिया- उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज में ग्राम बिरहुलिया में स्थित पलास कोठी रिसोर्ट में बीती शाम जंगली हाथियों ने हमला कर दिया। इस घटना में किसी पर्यटक को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन रिसोर्ट के मैनेजर को चोट आई है। बताया गया है कि पलास कोठी रिसोर्ट के मैनेजर बाल्मीकि द्विवेदी के ऊपर जंगली हाथी ने हमला किया है। इस घटना में मैनेजर के शरीर मे क़ई जगह चोटे बताई जा रही है।

Advertisement

घटना के बाद घायल मैनेजर को जिला अस्पताल लाया गया जहां फिलहाल घायल का उपचार किया जा रहा है। इस मामले में बताया जाता है कि रिसोर्ट के आसपास पिछले क़ई दिनों से जंगली हाथियों की मूवमेंट रही है। इसी दौरान गुरुवार की शाम जंगली हाथियों ने रिसोर्ट में घुसकर तोड़फोड़ मचा दी।

वर्ष 2018 से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सक्रिय जंगली हाथी लगातार खतरा बने हुए हैं। बांधवगढ़ के जंगल में लगभग 60 जंगली हाथी सक्रिय हैं। यह जंगली हाथी अलग-अलग झुंड में अलग-अलग स्थान पर दिखाई देते हैं। मानपुर के अलावा पतौर, पनपथा, खतौली में भी जंगली हाथी दिखाई पड़ रहे हैं।

जंगली हाथियों ने कई बार पर्यटकों के वाहनों पर भी हमला करने का प्रयास किया है। बांधवगढ़ के रिसोर्ट में जंगली हाथियों के घुसकर हमला करने की यह पहली घटना है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!