जिला एवं संभाग स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन वर्चुअल किया जावेगा
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन पुणे महाराष्ट्र में 12 से 16 जनवरी के मध्य आयोजित किया जा रहा है। भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला, संभाग, एवं राज्य स्तर पर 8 विधायें यथा-लोकगीत, लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। जिला एवं संभाग स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन वर्चुअल किया जावेगा एवं संभाग स्तर पर चयनित दल राज्य स्तर पर भौतिक रूप से अपनी प्रस्तुति देगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन में जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य है वह कलाकार प्रतिभागी अपने प्रदर्शन का निर्धारित समय सीमा का वीडियो बनाकर 26 दिसम्बर को सायं 5 बजे तक कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक कैम्पस सीधी में पेन ड्राईव या वीडियो सीडी बनाकर अनिवार्यत: जमा करेंगे। इसके पश्चात् इण्ट्री मान्य नहीं की जावेगी, साथ ही आयु सत्यापन हेतु समस्त प्रतिभागियों के जन्मतिथि प्रमाण पत्र या अंकसूची की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। 27 दिसम्बर को जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा निर्णय कराया जावेगा। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की वर्चुअल प्रस्तुति संभाग स्तरीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत की जावेगी एवं उसी दिन चयनित विजेता दल को भी सूचित किया जावेगा तथा सूची संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल को भेजी जावेगी। संभाग में चयनित विजेता दल को भौतिक रूप से प्रस्तुति के लिए 2 जनवरी को सायं तक भोपाल पहुंचना होगा। राज्य स्तरीय आयोजन में प्रस्तुति के दौरान लगने वाले उपकरण, वाद्ययंत्र, वैशभूषा, मेकपकिट, तथा आवश्यक सामग्री आदि कलाकार स्वयं लेकर आवेगे, प्रस्तुति के दौरान लगने वाली सामग्री आयोजकों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जावेगी। उन्होंने बताया कि 10 कलाकरों को लोकनृत्य में 15 मिनट, 10 कलाकारों को लोकगीत में 10 मिनट, 5 कलाकारों एकल लोकनृत्य में 7 मिनट, 5 कलाकारों एकल गीत में 7 मिनट, 3 कलाकारों कहानी लेखन में 60 मिनट, 2 कलाकारों पोस्टर मेकिंग में 90 मिनट, 2 कलाकरों भाषण में 3 मिनट एवं 2 कलाकारों फोटोग्राफी में 10 मिनट के वीडियों लेना आनिवार्य है। वर्चुअल युवा उत्सव में प्रतिभागिता करने के लिए इच्छुक प्रतिभागी अपने विकासखण्ड के ग्रामीण युवा समन्वयक जयबीर सिंह, कृष्णानन्द मिश्रा, अमित कुमार द्विवेदी, सरोज पटेल, ललिता साकेत एवं जिला खेल प्रशिक्षक मानिन्द शेर अली खान जिला कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। अरविन्द श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सीधी द्वारा अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतिभागिता करने की अपील की गई है।