Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

नौकरी के लिए अनशन पर बैठे 200 लोग, जमीन गई पर नहीं मिला रोजगार…..

Advertisement

नौकरी के लिए अनशन पर बैठे 200 लोग, जमीन गई पर नहीं मिला रोजगार…..

ललितपुर सिंगरौली रेलवे परियोजना का कार्य काफी तेजी से चल रहा है इस परियोजना के लिए किसानों की भूमि को अधिग्रहित कर लिया गया है परंतु उन्हें अभी तक नौकरी नहीं दी गई है। वहीं कुछ किसान ऐसे हैं जिनका अभी तक जमीन का मुआवजा भी नहीं मिला है हालांकि कुछ लोगों को इसमें नौकरी आवंटित कर दी गई है वहीं रेलवे विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों का यह दोहरा मापदंड किसान झेल रहे हैं। रीवा जिले के गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन में सीधी रीवा सतना पन्ना खजुराहो एवं सिंगरौली के लोग 200 से अधिक की संख्या में पहुंचकर अपनी नौकरी की मांग को लेकर महिलाएं एवं पुरुष आंदोलन 21 दिसंबर 2023 से अनवरत रूप से कर रहे हैं परंतु अभी तक उनके पास प्रशासन का कोई भी नुमाईदा नहीं पहुंच सका है।

Advertisement

एक बुजुर्ग की बिगड़ गई है तबीयत

इस आंदोलन में रणजीत सिंह बघेल आशा सिंह बघेल सतीश सिंह बघेल निवासी ग्राम बड़खड़ा थाना चुरहट जिला सीधी एवं ललन्नू पांडेय रामायण शर्मा सुदामा प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम बांसा गोविंदगढ़ जिला रीवा भूख हड़ताल में लगे हुए हैं जिसमें सुदामा प्रसाद शुक्ला की तबीयत काफी खराब हो गई है वहीं डॉक्टरों की टीम के द्वारा उनका चेकअप किया गया परंतु उन्होंने हॉस्पिटल जाने से मना कर दिया और कहा कि जब तक हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल जाती हम अपनी मांग को नहीं पा जाते हम यहां से नहीं हटेंगे।

जब तक मांग नहीं होगी पूरी जारी रहेगा अनशन

आंदोलन कारियो ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जब तक हमारी समस्त मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा यह भूख हड़ताल का कर्मचारी रहेगा चाहे हमारे प्राण ही क्यों ना निकल जाए।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!