Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में सहभागिता कर जबलपुर से लौटे बम्हनी विद्यालय के छात्र

Advertisement

राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में सहभागिता कर जबलपुर से लौटे बम्हनी विद्यालय के छात्र

Advertisement

सीधी- संचालक राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल के आदेशानुसार जिला स्तर से चयन होकर के राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना वर्ष 2023-24 के लिए राज्य स्तरीय रोल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए 20 दिसंबर को शासकीय हाई स्कूल बम्हनी की 5 छात्राएं जबलपुर के लिए गयी थी। यह प्रतियोगिता पूर्व प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान मोंटसरी जबलपुर में 21 एवं 22 दिसंबर को आयोजित हुई। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के उपरांत जबलपुर से अपने गृह ग्राम सीधी 23 दिसंबर को सकुशल छात्राएं पहुची। बता दें कि शासकीय हाई स्कूल बम्हनी एक ग्रामीण अंचल का विद्यालय है सुविधाओं का अभाव होने के बाद भी संस्था के प्राचार्य सतीश कुमार पांडेय के अथक मेहनत एवं कुशल नेतृत्व के कारण विद्यालय के छात्र पाठ्य एवं पाठयोतर गतिविधियों में निरंतर सहभागी बनकर जिला एवं राज्य स्तर में सम्मिलित होते हैं। श्री पांडेय के प्रयास से विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी निरंतर उत्कृष्ट रहता है। विद्यालय के छात्र सुपर हंड्रेड योजना में भी चयन हुए हैं। छात्रों में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह रहा। छात्रों का प्रदर्शन रोल प्ले का थीम नशाखोरी का कारण एवं बचाव रहा और छात्रों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। राज्य स्तर की प्रतियोगिता में छात्र सम्मिलित होकर प्रतिस्पर्धा क्या होती है और सफलता कैसे मिलती है इस हेतु कई प्रकार के टिप्स प्राप्त किया। छात्रों में तथा अभिभावकों में काफी उत्साह का वातावरण पाया गया। जिन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में छात्र जिला स्तर से राज्य स्तर के लिए रवाना हुए उनमें से जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्र, प्राचार्य जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सीधी एच केरकेट्टा, एडीपीसी प्रवीण शुक्ला, प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण तिवारी रहें। प्रतियोगिता की तैयारी प्राचार्य श्री पांडेय के निर्देशन में प्रतियोगिता प्रभारी शिक्षिका सुश्री दीपाली सिंह चौहान द्वारा कराया गया तथा साथ में छात्राओं को लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कराया गया। संस्था के प्राचार्य श्री पांडेय द्वारा कुशल मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का आभार एवं प्रतियोगिता प्रभारी शिक्षिका की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी छात्र हित में सहयोग करने की अपेक्षा की गई।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!