भोपाल- माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं)की 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षा के दौरान राजधानी में एक परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी मामले में तीन माह बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) अंजनी कुमार त्रिपाठी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।
मामले में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) की आयुक्त ने संयुक्त संचालक की समिति द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर डीइओ के खिलाफ कार्रवाई की है। आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने डीइओ त्रिपाठी को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है। जवाब नहीं मिलने की स्थिति में डीइओ के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही की जाएगी। जारी पत्र में लिखा है कि अगर डीइओ द्वारा समय रहते परिवर्तित परीक्षा केंद्रों की जानकारी स्कूलों व विद्यार्थियाें को दी गई होती तो विपरीत परिस्थितियां नहीं बनतीं और विद्यार्थियों को परेशान नहीं होना पड़ता। दरअसल, भोपाल जिले में सरोजनी नायडू शिवाजी नगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस परीक्षा केंद्र को अचानक बदल दिया गया। जिससे इस केंद्र पर पहुंचने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा देने में परेशानी हुई। इन परीक्षा केंद्र के विद्यार्थियों का पेपर सुबह के बजाय परिवर्तित परीक्षा केंद्र में दोपहर में लिया गया था। परीक्षा केंद्र में लापरवाही का ठीकरा डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने माशिमं के अधिकारियों पर फोड़ा था। मामले में मंडल सचिव ने परीक्षा केंद्र में हुई लापरवाही बताते हुए डीईओ त्रिपाठी पर कार्यवाही के लिए डीपीआइ आयुक्त को पत्र लिखा था। आयुक्त ने मामले की जांच कराने के बाद भी करीब सवा महीने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की थी।