नारायणपुर- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बड़ी नक्सली घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई. छोटेडोंगर थाना अंतर्गत आमदई माइंस में नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट की चपेट में तीन मजदूर आ गए. इस ब्लास्ट में 2 मजदूरों की मौत हो गई. एक मजदूर की हालत गंभीर है. जिसका छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. IED ब्लास्ट की तीव्रता काफी ज्यादा बताई जा रही है.
माइंस में काम करने जा रहे मजदूरों का पैर आईईडी पर पड़ा:छोटेडोंगर के आमदई माइंस में नक्सली घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे के लगभग हुई. हर रोज की तरह सुबह मजदूर जंगल के रास्ते माइंस में काम करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक मजदूर का पैर प्रेशर बम पर पड़ गया. जिससे ब्लास्ट हो गया और 21 साल के रितेश गागड़ा की मौत मौके पर ही हो गई. इस ब्लास्ट में एक और मजदूर घायल हुआ जबकि एक मजदूर श्रवण कुमार IED ब्लास्ट के बाद लापता हो गया था. लेकिन कुछ ही देर बाद सुरक्षा बल के जवानों ने श्रवण कुमार का शव बरामद कर लिया गया है. एक मजदूर की हालत गंभीर है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
छोटाडोंगर एसडीओपी अभिषेक पैकरा ने बताया कि निक्को के मजदूर माइंस में काम करने के लिए निकले हुए थे. इस दौरान मजदूरों का पैर IED पर पड़ गया. जिससे ब्लास्ट से उनकी मौत हो गई. इलाके में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग कर रहे हैं. इलाके में नक्सलियों के लगाए गए और भी IED की तलाश की जा रही है.
गुरुवार शाम को दंतेवाड़ा के जगरगुंडा से कमारगुड़ा के बीच सर्चिंग से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जवानों की तरफ से की गई फायरिंग में नक्सली भाग गए. इस दौरान जवानों को सर्चिंग में तमंचे सहित काफी नक्सली सामान मिला. वहीं बुधवार सुबह कांकेर जिले के अंतागढ़ में कोडरोंडा के पास जवानों ने IED बरामद किया. नक्सलियों ने 3 किलो के आईईडी को रेलवे अंडर ब्रिज के पास प्लांट किया था.इससे रेलवे को नुकसान होने के साथ ही आम लोगों की भी जान जा सकती थी. लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए IED को सुरक्षित निकालकर डिफ्यूज कर दिया.