सीधी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
सीधी, 14 नवंबर 2024:सीधी जिले के ग्राम पंचायत नौगवां धीर सिंह में एक 24 वर्षीय नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतका के मायके पक्ष ने इसे हत्या का मामला बताते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतका का विवरण:
मृतका संध्या साकेत, जो नौगवां धीर सिंह निवासी नीरज साकेत की पत्नी थीं, का मायका सीधी शहर के कुकुड़ीझर गांव में था। परिजनों ने आरोप लगाया कि संध्या की हत्या गला दबाकर की गई है।
मृतका के पिता रामनरेश साकेत ने कहा कि उनकी बेटी संध्या को पहले भी उसके पति नीरज द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करता था। रामनरेश ने यह भी कहा कि बेटी की मौत के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना ससुराल पक्ष से नहीं मिली, बल्कि वे दूसरे लोगों से यह जानकारी प्राप्त कर मौके पर पहुंचे।
उनका कहना था कि संध्या को बिस्तर में लेटे हुए गला दबाकर मारा गया। मृतका के दो छोटे बच्चे – पांच वर्षीय निधि साकेत और तीन वर्षीय आयुष साकेत भी अनाथ हो गए हैं। उनके ननिहाल पक्ष के लोग बच्चों की देखभाल कर रहे हैं।
मामले की सूचना मिलने के बाद जमोड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। नगर निरीक्षक जमोड़ी, विशाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच डीएसपी द्वारा की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतका के परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है, और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। डीएसपी द्वारा दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे और जांच के बाद सही तथ्यों का पता चलेगा।