Sidhi24news;बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट द्वारा विंध्य की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह
भोपाल में आयोजित बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट के सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने भाग लिया। उन्होंने बघेली भाषा में कहा कि “लोगों का सम्मान करना विंध्य की गौरवशाली परंपरा है।” उनका मानना है कि सम्मान समाज में संदेश देता है कि वह पारखी है और लोगों को मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले विंध्य क्षेत्र के प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
उप मुख्यमंत्री ने सभी सम्मानित अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में पूरी मेहनत से काम करें और विंध्य क्षेत्र का, प्रदेश का और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आज विंध्य के कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों ने देश और दुनिया में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं, जैसे कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, जो रीवा के निवासी हैं।
श्री शुक्ल ने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि विंध्य के नागरिकों ने क्षेत्र के विकास में हमेशा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि जहाँ चाह होती है, वहाँ राह मिल ही जाती है। विंध्य क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है और इसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही विश्वगुरु बनेगा, इसके लिए सभी को अपने साथ-साथ समाज और क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करना होगा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि यह आयोजन विंध्यवासियों को एकजुट करने और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने के लिए किया गया है। उन्होंने ट्रस्ट की गतिविधियों को क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित विंध्य क्षेत्र के अधिकारियों ने अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं। आईपीएस सुश्री काजल सिंह ने कहा कि “सपनों को पूरा करने की चाहत मेहनत को अपना बना लेती है।” उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे टैलेंट को पहचानें और उन्हें अवसर प्रदान करें।
कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड के चयनित श्री आशीष कुशवाहा, डिप्टी कलेक्टर श्री अंबिकेश प्रताप सिंह और अन्य ने भी अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया, जिसमें कई प्रमुख लोग शामिल थे जैसे डीजी आरसीवीपी नारोन्हा प्रशासनिक अकादमी श्री जे. एन. कंसोटिया और पूर्व डीजीपी श्री स्वराज पुरी।
समारोह के अंत में सभी उपस्थित जनों ने पारंपरिक बघेली व्यंजनों से भरे जेउनार का आनंद लिया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने विंध्य क्षेत्र के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी श्री ईश्वर पाण्डेय को भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम ने विंध्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया।