Sidhi24news:उमरिया में हाथियों के हमले में 2 की मौत, एक घायल
उमरिया, 02 नवंबर 2024: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के चंदिया वन परिक्षेत्र में हाथियों के हमले से दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना शनिवार सुबह देवरा गांव में हुई, जो एनएच-43 से लगा है और सलखनिया गांव के पास स्थित है, जहां हाल के दिनों में हाथियों की मौत की घटनाएं हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8 बजे तीन हाथियों का झुंड गांव में घुस आया। हाथियों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। नदी किनारे मौजूद रतन यादव (62) हाथी के पैरों के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, बगदरी तलैया के पास भैरव कोल (35) को भी हाथी ने कुचल दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचने वाले वन अमले ने ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील की है। इसके अलावा, हाथियों ने चंदिया कॉलेज के पास दो गाड़ियों और एक खेत में बने मचान को भी क्षतिग्रस्त किया। खेत में धान की कटाई कर रहे ग्रामीण मालू साहू भी हाथियों के हमले में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हाथियों की मूवमेंट पर ग्रामीणों में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। चंदिया वन मंडल के उपवन मंडल अधिकारी कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि हाथियों की ट्रैकिंग की जा रही है। सर्चिंग टीम में 50 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये हाथी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हैं या किसी अन्य क्षेत्र से आए हैं।
मुआवजे की घोषणा
घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग के एसीएस अशोक वर्णवाल और पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसीएस ने उमरिया डीएफओ को निर्देश दिया है कि मृतकों के परिजनों को 24 घंटे के भीतर मुआवजा राशि प्रदान की जाए।
परिवार की चिंता
रामरतन यादव के बेटे संतलाल यादव ने बताया कि उनके पिता सुबह शौच के लिए जंगल गए थे। उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं लगा। हम उन्हें देखने निकले, तब हमने उन्हें घायल पाया।” प्रत्यक्षदर्शी महिपाल सिंह ने बताया कि वह शौच के लिए गए थे और हाथियों को देखकर डरकर भाग गए।
ग्रामीणों में अब हाथियों के आने का डर बना हुआ है, जिससे वे अपने दैनिक कामकाज में भी भय अनुभव कर रहे हैं। वन विभाग ने हाथियों के साथ-साथ ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।