Sidhi24news:राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी आयोजित
-सांसद तथा विधायक ने एकता दौड़ में की सहभागिता
सीधी 29 अक्टूबर 2024:लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पूजा पार्क सीधी से ‘‘एकता दौड़‘‘ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया। सांसद डॉ राजेश मिश्रा तथा विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मंजू सिंह, पार्षद श्रीमती पूनम सोनी, श्री बाबूलाल कुशवाहा एवं श्री रजनीश श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित अधिकारी- जनप्रतिनिधि शैक्षणिक स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं और नगरवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया और उपस्थित जन समुदाय को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती पाठक ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए महती भूमिका का निर्वहन किया था। हमारे देश का वर्तमान स्वरूप उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है। हम सभी का यह दायित्व है कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हम अपनी भूमिका का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। हम कोई ऐसा कार्य नहीं करें जिससे देश की अखंडता पर आंच आये। विधायक ने उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा देश की उन्नति में भागीदार बनने की अपील की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि महापुरुषों की जयंती उनके द्वारा किए गए संघर्षों और बलिदान को स्मरण करने का दिन होता है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की उन्नति में सहभागी बनने का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई भी निर्णय लेते समय देश के वीर शहीदों के बलिदान का स्मरण अवश्य करें। देश हित व्यक्तिगत हितों से सर्वोपरि होता है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष दीपावली का अवकाश होने के कारण 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।