Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 31 हजार करोड़ के मिले प्रस्ताव – मुख्यमंत्री

Advertisement

रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 31 हजार करोड़ के मिले प्रस्ताव – मुख्यमंत्री

विन्ध्य में निवेश के लिए उद्योगपतियों में बहुत उत्साह है – मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश का संयुक्त सोलर ग्रिड लगेगा विन्ध्य में – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने प्रेस कान्फ्रेंस में दी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की उपलब्धियों की जानकारी

 

रीवा 23 अक्टूबर 2024. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के समापन पर मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में पत्रकारों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कान्क्लेव की उपलब्धियों की जानकारी लेते हुए कहा कि रीवा का आयोजन सबसे सफल रहा। रीवा में कॉन्क्लेव के लिए सबसे शानदार व्यवस्थाएँ की गयी। रीवा में कान्क्लेव में 31 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव रीवा के औद्योगिक विकास के लिए क्रांतिकारी कदम साबित होगा। इसमें भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश से 4 हजार से अधिक उद्यमियों ने पंजीयन कराया। इसमें 10 राज्यों के निवेशकों ने भागीदारी की साथ ही 300 से अधिक वायरसेलर मीटिंग की गयी। कार्यक्रम में 150 से अधिक विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले सभी उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीति तथा सकारात्मक वातावरण की प्रशंसा की है। मध्यप्रदेश में सिद्धार्थ इंफाटेक 12 हजार 800 करोड़ रूपये, ऋत्विक प्रोजेक्ट 4 हजार करोड़ रूपये, केजीएस सीमेंट 14 हजार करोड़ रूपये, पतंजलि ग्रुप एक हजार करोड़ रूपये, रामा ग्रुप 500 करोड़ रूपये, सोलर एएमसी सर्विस प्रा.लि. 400 करोड़ रूपये, बीपीसीएल पेट्रोकेमिकल 300 करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। साथ ही शारदा मिनरल्स ग्रुप 225 करोड़ रूपये, एस गोयंका ग्रुप में 200 करोड़ रूपये, शिव शिक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी 175 करोड़ रूपये, आडानी ग्रुप ने सिंगरौली में 2528 करोड़ रूपये, जय प्रकाश पावर बेंचर 750 करोड़ रूपये, एनटीपीसी ने सोलर प्लांट के लिए 103 करोड़ रूपये, अल्ट्राटेक सीमेंट लि. मैहर में 3000 करोड़ रूपये तथा निसर्ग इस्पात सीधी में एक हजार करोड़ रूपये तथा अन्य उद्योगों में 2063 करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इनसे लगभग 30 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पतंजलि ग्रुप उज्जैन में योग और आयुर्वेद का संस्थान बनाने जा रहा है। रीवा में पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से विन्ध्य के विकास को नई दिशा मिलेगी। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सिंगरौली और कटनी में कन्टेनर डीपों बनाये जायेंगे। रीवा एवं सतना में नवीन औद्योगिक क्षेत्रों तथा सिंगरौली, सीधी, मऊगंज और मैहर में एमएसएमई विभाग के औद्योगिक क्षेत्र खोले जायेंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विन्ध्य क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा। विन्ध्य में उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश का संयुक्त सोलर ग्रिप स्थापित किया जायेगा। इससे प्राप्त बिजली का दोनों प्रदेशों में आवश्यकता के अनुसार उपयोग होगा। रीवा में 10 मंजिला आईटी पार्क निर्माण का आज शिलान्यस किया गया है। इससे पूरे विन्ध्य में आईटी के क्षेत्र में तेजी के विकास को गति मिलेगी। प्रेस कान्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल जिले के प्रभारी मंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्री जनार्दन मिश्र, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, संचालक जनसंपर्क अंशुल गुप्ता तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे।

 

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पंजा दरी कालीन ने किया सीधी जिले का प्रतिनिधित्व

            संभागीय मुख्यालय रीवा में पहली बार कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव में उद्योगों एवं उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए रीवा संभाग की विशेषताओं पर आधारित प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थाओं द्वारा अपने उत्पादों एवं संस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रदर्शन किया गया। सरकारी संस्थाओं एमपीआईडीसी, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क, दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा उद्योगों के लिए चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाएं, आयात-निर्यात पॉलिसी, जीएसटी शुल्क आदि जानकारी से अवगत कराया गया। प्रदर्शनी के दौरान स्वसहायता समूहों, निजी संस्थाओं तथा स्टार्टअप द्वारा अपने उत्पादों का कौशल प्रदर्शन किया गया।

            कॉन्क्लेव में सीधी जिले के एक जिला एक उत्पाद में चयनित उत्पाद पंजा दरी कालीन द्वारा जिले का प्रतिनिधित्व किया गया। पंजा दरी का प्रदर्शन आदर्श स्वसहायता समूह एवं सलमा स्वसहायता समूह के माध्यम से किया गया। सीधी जिले का पंजा दरी अपने चटख रंग, सुंदर डिजाइन और कई वर्षों तक टिकाऊ रहने के लिए प्रसिद्व है। साथ ही उद्यानिकी विभाग सीधी के माध्यम से पीएमएफएमई योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाई का भी प्रदर्शन किया गया।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं अतिथियों का बघेली लोक संस्कृति एवं परंपरागत नृत्यों से किया गया स्वागत

सीधी के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध

            संभागीय मुख्यालय रीवा में पहली बार कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बघेलखण्ड के लोक कलाकारों द्वारा बघेली संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत का आकर्षण गुदुम नृत्य रहा। कार्यक्रम में प्रस्तुत लोक संगीत की गूंज से परिसर मंत्रमुग्ध हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा रीवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद सीधी डॉ राजेश मिश्रा, सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्रा, सांसद सतना श्री गणेश सिंह,  कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, आईजी एम एस सिकरवार सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले के ग्राम बकबा मड़वास के लाल बहादुर घासी एवं दान बहादुर घासी के दल द्वारा गुदुम बाजा नृत्य की, ग्राम बकबा मड़वास के चंद्रभान सिंह एवं नरेंद्र सिंह के दल द्वारा सैला नृत्य की तथा ग्राम रामपुर तहसील गोपदबनास के राजभान साहू एवं शिवकरण यादव के दल द्वारा अहिराई नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। लोक कलाकारों की ऊर्जा से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने आगंतुकों को विन्ध्य की संस्कृति की झलक दिखाते हुए उनमें ऊर्जा का संचार किया।

 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!