Sidhi24news:सीधी के इंजीनियर अनिल शुक्ला जम्मू-कश्मीर में शहीद
सीधी जिले के अनिल शुक्ला, जो जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी हमले में शहीद हो गए, की खबर ने क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। घटना रविवार रात की है, जब अनिल शुक्ला (45) अपने काम के दौरान आतंकियों की गोली का शिकार बने। इस हमले में कुल 7 लोगों की मौत हुई।
अनिल शुक्ला ग्राम डिथौरा के निवासी थे और जेपी फैक्ट्री में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। घटना के समय वे मजदूरों के साथ टनल का काम करवा रहे थे। प्रारंभ में उन्हें बिहार का बताया गया, लेकिन जांच में पता चला कि वे मध्य प्रदेश के हैं।
अनिल के एक बेटा और एक बेटी हैं, जो शिक्षा में जुटे हैं। उनके गृह ग्राम में अभी भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे आतंकियों के निशाने पर आए।
सीधी के एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने अनिल की पहचान की पुष्टि की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।