Sidhi24news;करवा चौथ की रात पति-पत्नी ने की आत्महत्या….
जयपुर। करवा चौथ की रात एक दुखद घटना में जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी, जिससे उसका शरीर टुकड़े-टुकड़े हो गया। पत्नी की क्षत-विक्षत लाश देखकर पति गहरे सदमे में आ गया और घर लौटकर फांसी लगा ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच करवा चौथ की रात कहासुनी हुई थी, जिसके बाद यह दर्दनाक घटना हुई।
पति-पत्नी और उनके बच्चे
हरमाड़ा थाने के SHO उदयभान ने बताया कि मृतकों की पहचान घनश्याम बुनकर (38) और मोनिका उर्फ मोना (35) के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी अपने दो बच्चों—आयुष (13) और निक्की (8)—के साथ रहते थे। घनश्याम एक नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी में काम करता था।
करवा चौथ की रात हुआ विवाद
करवा चौथ (20 अक्टूबर) की रात पति-पत्नी के बीच घनश्याम के घर देर से आने को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने के बाद रात करीब 12:30 बजे मोनिका गुस्से में घर से निकल गई, और घनश्याम भी उसका पीछा करते हुए बाहर चला गया।
ट्रेन के आगे कूदकर मोनिका ने दी जान
मोनिका जयरामपुरा पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंची और ट्रेन के आते ही कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसका शव कई टुकड़ों में बिखर गया। यह दृश्य देखकर घनश्याम गहरे आघात में घर लौट आया।
पति ने भेजा आखिरी मैसेज, फिर की खुदकुशी
घर पहुंचने के बाद घनश्याम ने अपने भाई को वॉट्सऐप पर आखिरी संदेश भेजा, जिसमें उसने लिखा, “भाई, मैं हार गया, सॉरी। गणपत जी और घनश्याम से बात कर लेना, वे आपकी मदद करेंगे। मेरी आईडी अब तुम्हें संभालनी है। मेरी पत्नी आज ट्रेन के सामने कट गई।” यह संदेश भेजने के बाद उसने कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शवों को भेजा मोर्चरी
रात करीब 1:30 बजे रेलवे ट्रैक पर मोनिका का क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। पहचान के बाद पुलिस ने परिवार को सूचना दी। इसके कुछ देर बाद घनश्याम के आत्महत्या की खबर मिली। पुलिस ने घनश्याम के शव को फंदे से उतारकर कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया।
विवाद के पीछे देर से घर आने की बात
SHO उदयभान ने बताया कि करवा चौथ की रात घर देर से लौटने पर पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी। इसी तनाव के कारण यह घटना घटी। घटना के वक्त दोनों बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।