कैबिनेट फैसले : डीए-डीआर और एमएसपी में वृद्धि, काशी को सौगातें
किसानों-कर्मचारियों को केंद्र का दिवाली तोहफा
नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने बुधवार को किसानों और अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया। सरकार ने रबी की छह फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी) बढ़ाने का ऐलान करते हुए ( सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते डीए) में तीन फीसदी की वृद्धि की ( घोषणा की। इन घोषणाओं से देश के करोड़ों किसानों, 1.14 करोड़ केंद्रीय कर्मियों और पेंशनधारकों को लाभ होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जिन छह फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, उनमें गेंहू, चना, मसूर, सरसों, जौ और कुसुम शामिल हैं। इनकी एमएसपी में 130 से 300 रुपये प्रति क्विटल की बढ़ोतरी की गई है। बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गेंहू की एमएसपी में 150 रुपये प्रति क्विटल का इजाफा किया गया है। इस वृद्धि के बाद गेंहू की नई दर 2425 रुपये प्रति क्विटल हो गई है। इसी तरह सरसों की एमएसपी में 300 रुपये की वृद्धि की गई है। अब सरसों की नई खरीद दर 5950 रुपये प्रति क्विटल होगी। इसी तरह सरकार ने जौ की एमएसपी में 130 रुपये, चने की 210 रुपये, मसूर की 227 और कुसुम की एमएसपी में 140 प्रति क्विटल की बढ़ोतरी है।
300 रुपये प्रति क्विंटल बड़ी छह फसलों की एमएसपी डीए बढ़ोतरी जुलाई से लागू
केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी बीती एक जुलाई से लागू होगी। वैष्णव ने बताया कि इस बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 9448 करोड़ का सालाना अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सरकार के इस निर्णय से 49.18 लाख केंद्रीय कर्मियों और 64.89 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
03प्रतिशत बढ़ा केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता
इन फसलों की एमएसपी बढ़ी फसल एमएसपी बढ़ी
जगह 150
पहले
सरसों 300
2,275 2,425
कुसुम 140
5650 5,950
मसूर 275
5,800 5,940
6425 6,700
चना 210
जौ 130
5440
5,650
1,850 1,980
पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) के लिए 35 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। काशी की विकास यात्रा को गति प्रदान करते हुए केंद्रीय कैबिनेट द्वारा गंगा नदी पर रेल-सह-सड़क पुल व पंडित दीन दयाल उपाध्याय मल्टीट्रैकिंग के निर्माण को स्वीकृक्ति दी पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के लिए 35 हजार करोड़ मंजूरः सरकार ने किसानों की आय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने किए राहत भरे फैसले यूपी में राज्यकर्मियों के लिए भी जल्द हो सकता है ऐलान
लखनऊ। केंद्र के फैसले के बाद अब उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मियों को भी सरकार बोनस के साथ ही महंगाई भत्ता देगी। तीन फीसदी वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता व महंगाई राहत की दर बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगी। केंद्र का शासनादेश जारी होने पर वित्त विभाग डीए व डीआर दिए जाने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगा। जल्द आदेश की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कर्मियों को महंगाई भते की अतिरिक्त किस्त देने, पेंशनरों की महंगाई राहत में बढ़ोतरी करने, रबी की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और वाराणसी के संबंध में किए गए फैसलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के साथ ही यह परियोजना वाराणसी और चंदौली के लोगों के लिए आत्मनिर्भरता के नए मार्ग भी प्रशस्त करेगी।