Lokayukt news:लोकायुक्त रीवा ने पकड़ा रिश्वतखोर बाबू, मुआवजा राशि जारी करने के लिए मांगी थी राशि
-कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर 1000 की रिश्वत लेते हुआ
रीवा– आज मंगलवार की दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब भू अर्जन शाखा के एक लिपिक को लोकायुक्त रीवा की टीम द्वारा रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया लिपिक द्वारा मुआवजे की राशि जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त रीवा एसपी के पास की गई थी जांच प्रकरण सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा आज ट्रैप की कार्यवाही की गई।
मुआवजा राशि जारी करने के एवज में मागी थी रिश्वत
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुनील पाण्डेय पिता स्वर्गीय श्यामसुंदर पाण्डेय निवासी ग्राम व पोस्ट जोरौट थाना व तहसील मनगवां जिला रीवा से आरोपी हीरामणि तिवारी जो कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू अर्जन शाखा में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ है के द्वारा मुआवजा राशि जारी करने के बदले रुपए की मांग की गई थी जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त रीवा में की गई थी। इसके बाद लोकल पुलिस द्वारा आज इन्हें कलेक्ट्रेट कार्यालय में ₹1000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
25 सितंबर 2024 से लंबित था मामला
आरोपी हीरामणि तिवारी ने शिकायतकर्ता से उसके वारिसाना भूमि के मुआवजा अवार्ड राशि 2,62,997 रुपये के भुगतान के लिए 1000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त रीवा के पुलिस अधीक्षक ने इसकी सत्यता की पुष्टि की। मामला 25 सितंबर 2024 से लंबित था।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर तिवारी को रंगे हाथ पकड़ा गया। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल थी।