Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news;सब्जियों के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा बाजार मिर्ची प्याज ने लोगो की निकली आंशुओ कि धारा

Advertisement

Sidhi24news;सब्जियों के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा बाजार मिर्ची प्याज ने लोगो की निकली आंशुओ कि धारा

Advertisement

दिल्ली; त्योहारों के चलते सब्जियों के दाम फिर से बढ़ गए हैं, जिससे आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। आलू की कीमतें अब 40-50 रुपए प्रति किलो हो गई हैं, जबकि टमाटर की कीमत 60-80 रुपए से बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। इस समय सेब और टमाटर के दाम लगभग समान हो गए हैं।
सब्जी विक्रेताओं की मजबूरी

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें आढ़त से महंगी सब्जियां मिल रही हैं, इसलिए उन्हें भी अधिक कीमत पर बेचना पड़ रहा है। सब्जियों की कीमतें इस समय आसमान छू रही हैं और नवरात्रि के बाद इनमें और वृद्धि हो सकती है। इस स्थिति के कारण, लोग सब्जियों की खरीदारी में कटौती कर रहे हैं और अब वे एक या आधा किलो की जगह केवल 250 ग्राम सब्जी खरीद रहे हैं।

टमाटर की कीमतें कब घटेंगी? 

टमाटर की फसल खरीफ और रबी दोनों मौसम में होती है। खरीफ की फसल महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उगाई जाती है, जबकि रबी की फसल महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में होती है। दशहरे के बाद नासिक और तेलंगाना से नई फसल आने पर टमाटर की कीमतें कम हो सकती हैं।

महिलाओं की चिंता

लखनऊ मंडी में सब्जी और फल खरीदने आई महिलाएं गुल्फसा, सुधा, और कंचन ने बताया कि सब्जियों की बढ़ती कीमतों से घरेलू बजट प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि जून से लेकर अब तक सब्जियों की कीमतों में कोई राहत नहीं मिली है। नवरात्र खत्म होने को है, फिर भी सब्जियों और फलों के दाम कम नहीं हुए हैं।

सब्जियों के फुटकर भाव (प्रति किलो)
आलू: 45-50 रुपए
प्याज: 70-80 रुपए
टमाटर: 100-120 रुपए
अदरक: 140 रुपए
लहसुन: 350 रुपए
बीन: 70 रुपए
भिंडी: 60 रुपए
करेला: 80 रुपए
बैंगन: 60 रुपए
पालक: 50 रुपए
हरी मिर्च: 100 रुपए
लौकी: 30 रुपए
तरोई: 60 रुपए
गाजर: 50 रुपए
परवल: 90 रुपए
शिमला मिर्च: 150 रुपए
कद्दू: 40 रुपए
धनिया: 200 रुपए
फलों के दाम
सेब: 100 रुपए
कीवी: 5 रुपए प्रति पीस
अनार: 150 रुपए
पपीता: 50-60 रुपए
मौसमी: 50 रुपए
केला: 60 रुपए प्रति दर्जन
नाशपाती: 140 रुपए

इस प्रकार, सब्जियों और फलों की बढ़ती कीमतों ने बाजार को प्रभावित किया है, जिससे आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!