Sidhi24news:भीषण सड़क हादसा, बोलेरो में सामने से टकराई दो बाइक, प्रधान आरक्षक समेत 3 घायल
सतना शहर के नए फ्लाई ओवर पर गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में पुलिस के प्रधान आरक्षक समेत 3 लोग घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी को रीवा रेफर कर दिया गया है जबकि दो अन्य घायल युवकों को भी उनके परिजन रीवा ले गए।
हादसा रात साढ़े 12 बजे शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत नए बने फ्लाई ओवर पर हुई। दो बाइकों की टक्कर के बाद सड़क पर गिर पड़े प्रधान आरक्षक संतोष कुशवाहा को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया। जिससे वो गंभीर घायल हो गई। वहीं अन्य घायलों में सिद्धार्थ सिंह (19) और उसका एक साथी भी शामिल हैं। दोनों देर रात गरबा खेल कर आ रहे थे।
बता दें, प्रधान आरक्षक संतोष कुशवाहा सुपर 30 में तैनात हैं। वह रात में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। एक्सीडेंट की सूचना मिलते कोलगवां पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। सीएसपी महेंद्र सिंह, टीआई कोलगवां सुदीप सोनी तथा टीआई कोतवाली शंखधर द्विवेदी समेत तमाम पुलिस कर्मी भी अस्पताल पहुंच गए। प्रधान आरक्षक की गंभीर हालत के मद्देनजर डॉक्टरों ने देर रात उसे रीवा रेफर कर दिया। वहीं सूचना के बाद घायल युवकों के परिजन भी अस्पताल आए। परिजन दोनों घायलों को भी रीवा ले गए।