Sidhi24news:उपचुनाव से पहले सीएम ने खोला सौगातों का पिटारा
श्योपुर-उपचुनाव से पहले श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में तीन माह में चौथी बार पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने सौगातों का पिटारा खोला। वीरपुर तहसील मुख्यालय में आयोजित संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के जागरूकता स्म्मेलन में सीएम ने वनमंत्री रामनिवास रावत की मांग पर वीरपुर क्षेत्र में एमपी-राजस्थान के बीच चंबल नदी पर पांटून पुल बनाने, वीरपुर में कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की। 22 मिनट में सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
57 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 57 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। वनसमितियों के सदस्यों के बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए।
अब मथुरा में भी आएंगे गोपाल
मुरैना में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पैतृक गांव सुरजनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आजादी के बाद हमारी शिक्षा प्रणाली में रामकृष्ण का नाम नहीं था, पीएम नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति में इसे शामिल किया। जिस तरह अयोध्या में रामलला मुस्कुरा रहे हैं, उसी तरह से मथुरा में गोपाल भी पधारेंगे। उन्होंने सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन किया।