Sidhi24news; युवाओं को सुनहरा अवसर 23 सितंबर को जिले में आयोजित होगा रोजगार मेलों….
सीधी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत अंशुमान राज ने जानकारी देकर बताया है कि जिले के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीधी के संयुक्त तत्वाधान में एस.आई.एस. सिक्युरिटी सर्विसेस सिंगरौली द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि विकासखण्ड सिहावल में दिनांक 23.09.2024 से 24.09.2024 तक, विकासखण्ड रामपुर नैकिन में दिनांक 25.09.2024 से 26.09.2024 तक, विकासखण्ड मझौली में दिनांक 27.09.2024 से 30.09.2024 तक, विकासखण्ड कुसमी में दिनांक 01.10.2024 से 03.10.2024 तक, विकासखण्ड सीधी में दिनांक 04.10.2024 से 07.10.2024 तक, जिला रोजगार कार्यालय सीधी में दिनांक 08.10.2024 से 09.10.2024 तक एवं आईटीआई सीधी में 10.11.2024 से 11.10.2024 तक आयोजित किया जाएगा।
सिक्युरिटी गार्ड के लिए योग्यता 10वीं, ऊचाई 167.5 से.मी. एवं वेतनमान 15 से 18 हजार रूपये दिया जायेगा। सिक्युरिटी सुपरवाईजर के लिए योग्यता 12वीं/स्नातक ऊचाई 170 से.मी. वजन एवं वेतनमान 18 से 28 हजार रूपये दिया जाएगा। कस्टोडियम बैंक के लिए योग्यता 12वीं ऊचाई 165 से.मी. एवं वेतनमान 13 हजार 05 सौ से 22 हजार तक निर्धारित है। जिसके लिए आयु सीमा 19 वर्ष से 40 वर्ष तक एवं वजन 56 किलो से 90 किलो तक निर्धारित किया गया है।
उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित है कि रोजगार मेलो का प्रचार-प्रसार अपने कार्य क्षेत्र अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में करें एवं मेला आयोजन के लिए स्थान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।