Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

सीधी में किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा ट्रैक्टर रैली सौंपा ज्ञापन

Advertisement

सीधी में किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा ट्रैक्टर रैली सौंपा ज्ञापन

किसानों को फसलों की एमएसपी गारंटी दे मोदी सरकार:- ज्ञान सिंह

किसानों से किए वादे नहीं निभा रही भाजपा सरकार:-कविता पाण्डेय

सीधी-किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने सहित उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह की अगुवाई एवं सीधी की प्रभारी श्रीमती कविता पांडे की विशेष उपस्थिति और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ में कांग्रेस पार्टी ने किसान न्याय यात्रा और ट्रैक्टर रैली का आयोजन कर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सौंपा। किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में जमोड़ी तोरणद्वार से रैली के माध्यम से रवाना होकर नया बस अड्डा कॉलेज रोड होते हुए कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर चौक पर पहुंचकर धरना दिया तथा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह में भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को एमएसपी की गारंटी दी थी लेकिन मोदी की सारी गारंटी फेल हो गई पूरे देश का किसान आंदोलन करके अपनी फसलों का उचित मूल्य चाहता है लेकिन भाजपा की मोदी सरकार किसानों के आंदोलन को बलपूर्वक दबाना चाहती है लेकिन देश का अन्नदाता झुकने वाला नहीं है कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सोयाबीन के दाम 6000 रुपए गेहूं के दाम 2700 रुपए और धान के दाम 3100 रुपए देने का वादा किया था लेकिन आज तक किसानों से किया अपना वादा पूरा नहीं किया जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि आज कांग्रेस पार्टी किसानों की जायज मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी हम ज्ञापन के माध्यम से किसानों की मांगों को रख रहे हैं हमें उम्मीद है किसानों की सभी जायज मांगे सरकार के द्वारा पूरी की जाएंगी यदि ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगी।
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती कविता पांडे ने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के साथ किए वादे को निभाने में नाकाम रही है चुनावो के समय लंबे-लंबे और लुभावने वादे किसानों को किए गए थे लेकिन जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई तो वादा खिलाफी पर सरकार उतारू हो गई है किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है कम दामों पर किसान अपनी फसल को बाजार में बेच रहे हैं श्रीमती पांडे ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों की लड़ाई तब तक लड़ेगी जब तक किसानों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता है।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह विधायक प्रतिनिधि चुरहट भारत सिंह महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सिंह वरिष्ठ महामंत्री पार्षद विनोद मिश्रा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू महामंत्री ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री संभागीय प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ब्लॉक अध्यक्ष अंबिकेश पांडे किसान कांग्रेस अध्यक्ष प्रफुल्ल पांडे कांग्रेस नेता मनोज कोल ने भी संबोधित कर किसानों की मांगों को उठाया।
धरना कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष दिनेश पाठक द्वारा किया गया उक्त आशय की जानकारी जिला प्रवक्ता पंकज सिंह ने दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा पूर्व महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह नगर पालिका उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद सिंह शेर आकाश सिंह रिंकू महामंत्री नवीन सिंह प्रदेश महिला महामंत्री कुमुदिनी सिंह जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामबती सिंह जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह पार्षद ओमकार सिंह अखंड प्रताप सिंह मोहमद असलम बृजेन्द्रमणि अवधिया महामंत्री कमलेश्वर सिंह मेनका प्रभात सिंह रमेश साकेत संत बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद तिवारी संकट लालवेंद्र सिंह राणा प्रताप सिंह विवेक सिंह दीपू रविनाथ गोस्वामी सुंदरलाल सिंह प्रदीप द्विवेदी रामविलास पटेल बैजनाथ सिंह प्रदीप दीक्षित संतोष तिवारी हंसलाल यादव विकल सिंह महिला नेत्री कृतिमां सिंह रेखा सिंह रनशेर अली खान बिलाल खान मोहम्मद हाफिज अब्दुल मजीद जान आलम विकास साहू सहित वरिष्ठ नेतागण जिला पंचायत सदस्यगण जनपद पंचायत सदस्यगण पार्षदगण जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवादल एनएसयूआई के पदाधिकारी सभी सहयोगी संगठनों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष पदाधिकारी ब्लॉक मंडलम सेक्टर के अध्यक्षगण एवं पदाधिकारी बीएलए भारी संख्या में किसान भाई और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Advertisement

ज्ञापन की प्रमुख मांगे
1- सोयाबीन के दाम 6000 रुपए, गेहूं के दाम 2700 रुपए और धान के दाम 3100 रुपए प्रति क्विंटल (एमएसपी) की जाए
2- किसानों की सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए
3- किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए
4- किसानों का कर्ज माफ किया जाए एवं किसानों के पुराने बिजली बिल माफ किए जाएं
5- किसानों को सिंचाई के लिए न्यूनतम 16 घंटे कटौती रहित बिजली उपलब्ध कराई जाए
6- बिजली विभाग द्वारा मनमानी तरीके से किसानों के बोरवेल में लगे पंपों के लोड चेंज किए जा रहे हैं दो हॉर्स पावर के पंपों को भी तीन या चार हॉर्स पावर का बताया जा रहा है और मनमानी बिजली के बिल जारी हो रहे हैं इस प्रक्रिया पर रोक लगाकर जांच करके किसान की सहमति से लोड बढ़ाया जाए एवं पूर्व में जारी बिजली के बिलों में सुधार किया जाए।
7- खाद बीज की उपलब्धता सहकारी समिति के माध्यम से सुनिश्चित की जाए
8- पूर्व के वर्षों में अल्पवर्षा और अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसल का नुकसान हुआ था जिसके मुआवजे की मांग जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई थी सरकार ने सर्वे की घोषणा भी की थी लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा राशि नहीं प्राप्त हुई। मुआवजा राशि दिलाई जाए
9- जिले में सरकारी खरीदी केंद्र कई जगहों पर गांव से बहुत दूर स्थित होते हैं ऐसे में अपनी फसल को केंद्र तक ले जाने में किसानों को ज्यादा खर्च करना पड़ता है जिससे उन्हें आर्थिक हानि होती है अतः पांच पंचायत पर एक सरकारी खरीदी केंद्र बनाकर धान एवं गेहूं के सरकारी खरीदी केंद्र की संख्या बढ़ाई जाए।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!