Sidhi24news खजूरी मॉडल विद्यालय में कृमिनाशक टेबलेट खाने से कई छात्रों का छात्रों का स्वास्थ्य बिगड़
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
सीधी/सीधी जिले के निकट ग्राम पंचायत खजूरी स्थित शासकीय मॉडल विद्यालय में कई छात्रों का कृमि नाशक टेबलेट का सेवन करने से कई स्वास्थ्य खराब हो गया और उन्हें तत्काल एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, बताया जा रहा है अचानक एल्बेंडाजोल कृम नाशक दवाई खाने से करीब 30 से ज्यादा बच्चियों बीमार हो गई। उन्हें चक्कर आने लगा और उल्टी भी साथ में होने लगी. इसके बाद सभी बच्चियों को आनन फानन मे स्कूल से जिला अस्पताल सीधी लाया गया जहां बच्चियों का उपचार अभी चल रहा है।
बतादें की पूरा मामला खजुरी माडल स्कूल का बताया का रहा है जहां करीब 3:30 बजे मॉडल स्कूल खजूरी में बच्चियों को क्रिमिनल नाशक दवाई एल्बेंडाजोल खिलाई जा रही थी। जहां जिला अस्पताल से वह दवाई स्कूल में भिजवाई गई थी। इसके बाद कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की पड़ रही बच्चियों को इस दवा का सेवन कराया गया। दवा खाने के 15 मिनट बाद ही बच्चियों की हालत खराब होती चली गई। जहां सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया जहां सभी बच्चियों का उपचार चल रहा है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नागेंद्र बिहारी दुबे ने बताया कि 10 सितंबर मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि नाशन दिवस अभियान के अवसर पर जिले की लगभग 2000 विद्यालयों में अल्बेंडाजोल गोली का सेवन कराया गया। इसी अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल खजूरी में भी 160 बच्चों को दवा का सेवन कराया गया था, जिसमें से 50 छात्र-छात्राओं को पेट दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या की जानकारी प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना अनुसार तत्काल जिला चिकित्सालय में उनको भर्ती कराके उपचार कराया गया। उपचार उपरांत पूर्णत: सभी स्वस्थ हो गए है। इसके अतिरिक्त किसी भी विद्यालय से छात्र-छात्राओं को कृमि नाशन दवा खाने के कारण स्वास्थ्य की समस्या होने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।