Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

जादू टोने के शक में युवक ने महिला के साथ की मारपीट शिर और आंख पर लगी चोट…

Advertisement

जादू टोने के शक में युवक ने महिला के साथ की मारपीट शिर और आंख पर लगी चोट…

Advertisement

सीधी जिले के कुसमी आदिवासी अंचल के थाना क्षेत्र कुसमी अंतर्गत अक्सर जादू टोना की शक वस मारपीट की घटना निकलकर आती है सुनाई देती है लेकिन घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही नही होने पर ऐसे व्यक्ति आयेदिन मारपीट की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं कुछ ऐसा ही मिलता जुलता मामला सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के जूरी गांव से निकलकर सामने आई है जहां जूरी निवासी गुड़िया सिंह पति शिवकरण सिंह उम्र 35 वर्ष कुसमी थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 6.9.2024 को रात करीबन 11:00 बजे वह घर से बाहर निकली थी तो उसका दूर का रिश्तेदार देवर अजय सिंह पिता मान सिंह उसके घर के बगल में एक व्यक्ति के साथ बैठा था और आपस में बात कर रहे थे तभी मै बाहर निकली तो मुझे मां बहन की गाली देने लगा जो मुझे सुनकर बुरा लगा तब मैं गाली देने से मना की तो बोलने लगा कि तुम मेरे गाड़ी में जादू टोना लगाती हो अपना जादू टोना वापस कर लो यह कहते हुए मेरे घर के बाहर हाथ में डण्डा लिए आया और डंडा से मारपीट करने लगा और उसके साथ में बैठा व्यक्ति जिन्हें मैं नहीं पहचानती हूं वह वहां से चला गया,हल्ला गुहार करने पर मेरी लड़की जिया सिंह व पति शिवकरण सिंह घर से बाहर निकले वह मुझे मार कर अपने घर जाने लगा वह बोला कि मैं अपना जादू टोना वापस नहीं लेती तो जान से खत्म कर देगा, मारपीट करने से महिला के सर एवं बाएं आंख के ऊपर गंभीर चोट लगी है जिसकी रिपोर्ट कुसमी थाने पर हो चुकी है और पुलिश महिला का मेडिकल कराकर कार्यवाही मे जुट गई है। सवाल यह उठता है कि यदि महिला के सर पर यदि गंभीर चोट लग जाती तो महिला की मृत्यु भी हो सकती थी ऐसे में कुसमी पुलिश जादू टोने जैसे गंभीर मामलों पर कैसी कार्यवाही करता है यह अगले अंक मे प्रकाशित किया जायेगा।

अमित श्रीवास्तव।

 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!