Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

अस्पताल परिसर में हुआ हादसा,चौथी मंजिल से गिरे पुताई श्रमिक की मौत

Advertisement

अस्पताल परिसर में हुआ हादसा,चौथी मंजिल से गिरे पुताई श्रमिक की मौत

-साथी श्रमिकों ने सेफ्टी उपकरण न देने से हादसे का लगाया आरोप

सीधी-शासकीय नर्सिंग कॉलेज सीधी के छात्रावास भवन की पुताई के दौरान चौथी मंजिल से गिरने के कारण एक श्रमिक की मौत हो गई। पुताई कार्य करने वाले श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि संविदाकार द्वारा इतनी उंचाई में कार्य करने के लिए मांगने के बावजूद न तो आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गए थे, और न ही सुरक्षा संबंधी उपकरण प्रदान किये गए थे, जिसके कारण श्रमिक की गिरने से मौत हो गई है। अस्पताल चौकी पुलिस ने श्रमिकों का कथन दर्ज कर लिया गया है, वहीं पीएम उपरांत मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Advertisement

बताया गया कि नर्सिंग कॉलेज सीधी के छात्रावास भवन की पुताई का कार्य ठेके पर सरोज कुशवाहा निवासी कुचवाही द्वारा कराया जा रहा था। पुलिस को दिये गए कथन में श्रमिक पिंटू पिता कामता रावत निवासी सलैया ने बताया, पिछले करीब 15 दिनों से पुताई का कार्य कर रहे थे। गुरूवार को हमारे साथ बाबूलाल केवट, रजनीश साकेत, मुक्का केवट, प्रभुदयाल केवट आदि नर्सिंग कॉलेज के चौथी मंजिल में पुताई का कार्य कर रहे थे। ठेकेदार द्वारा पुताई कार्य के लिए झूला व अन्य सेफ्टी उपकरण नहीं प्रदान किया गया था। भवन के छज्जे में खड़े होकर पुताई करवा रहा था। मजदूरों द्वारा ठेकेदार से भाड़ा बांधकर पुताई कार्य के लिए कहा गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा भाड़ा बांधने दिये गया। तब सभी बिना भाड़ा बांधे छज्जे पर खड़े होकर पुताई करने लगे। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे श्रमिक बाबूलाल पिता रामकृपाल केवट (35) निवासी बलियार थाना कमर्जी चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। जिसके कारण उसके शरीर में काफी चोंटे आई। घायल श्रमिक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। श्रमिकों द्वारा सुरक्षा उपकरण न उपलब्ध कराने के कारण श्रमिक की गिरने से मौत होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!