Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

सिंगरौली में रेत माफिया ने ली किसान की जान,अपनी जमीन से रेत निकासी रोकने गए किसान को ट्रैक्टर से कुचला

Advertisement

सिंगरौली में रेत माफिया ने ली किसान की जान,अपनी जमीन से रेत निकासी रोकने गए किसान को ट्रैक्टर से कुचला

सिंगरौली जिले में खुद की जमीन से अवैध रेत का परिवहन रोकने गए आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार रात की है। ट्रैक्टर भाजपा नेता लाले वैश्य का है, जो घटना के बाद से ही फरार है।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग गन्नई गांव से निकलने वाली पटीर नदी से रेत का अवैध खनन कर किसान इंद्रपाल अगरिया के खेत से जबरन ट्रैक्टर निकाल रहे थे। खेत में लगी धान की फसल को खराब होता देख इंद्रपाल ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि अब पुलिस कह रही है कि परिजन ट्रैक्टर से कुचलने से मौत नहीं बल्कि धक्का लगने से मौत होने की बात कह रहे हैं। मामले पर सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कार्रवाई की मांग की है।

इंद्रपाल के बड़े भाई सुरेश अगरिया ने कहा, ‘गांव में ही रहने वाले लाले वैश्य और उनके साथी हमारे खेत और जमीन से लगातार रेत का अवैध परिवहन करते हैं। इससे फसल खराब होती है। कई बार उनसे ट्रैक्टर निकालने के लिए मना किया लेकिन वे नहीं माने।

रविवार रात को भी आरोपी खेत से ट्रैक्टर निकाल रहे थे। करीब 8 बजे भाई इंद्रपाल वहां पहुंचा। ट्रैक्टर निकालने से मना किया तो उसे कुचलकर मार डाला। लाले वैश्य भाजपा युवा मोर्चा का पूर्व उपाध्यक्ष है।’

कमलनाथ बोले- एमपी में आदिवासी अत्याचार की एक और जघन्य घटना

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने X अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- सिंगरौली जिले के गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाया, जिससे आदिवासी भाई की मौत हो गई। मुख्यमंत्री जी कब रुकेगा अत्याचार।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!