Sidhi24news;जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने सुनी 141 आवेदकों की समस्याएं निराकरण के दिए निर्देश
जगदीश ट्राई साईकिल मिलने से बेहद खुश दिखे
सीधी जिला पंचायत सभागार में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर राजेश शाही द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 141 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर कलेक्टर श्री शाही ने कहा कि जिले में विगत दिनों अधिक मात्रा में वर्षा होने के कारण कच्चा मकान का गिरना और मकान के धसने की शिकायत प्राप्त हो रही। उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखें। साथ ही पटवारियों द्वारा सघन जांच रिपोर्ट मांगी जाए, जिससे उन्हें अनावश्यक भटकना न पड़े। तत्परता से राहत के प्रकरणों को तैयार करने की कार्यवाही करें।
जनसुनवाई में ग्राम खिरखोरी तहसील गोपद बनास से आए जगदीश कोल ने अपने आवेदन पत्र के माध्यम से बताया कि 10 साल पहले पैर में बीमारी होने के कारण पैर को कटवाना पड़ा है जिससे इधर-उधर जाने में काफी समस्या होती है। यदि हमें ट्राई सायकल प्राप्त हो जाये तो वे अपने दैनिक जीवन को किसी के सहारे के बिना भी स्वयं से कही भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। उक्त आवेदक की शारीरिक स्थिति को देखते हुए अपर कलेक्टर श्री शाही ने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा उन्हें सहायक उपकरण प्रदान कराए। जनसुनवाई में समस्याओं के त्वरित निराकरण होने से आवेदक बहुत खुश और संतुष्ट दिखे।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आज आयोजित जनसुनवाई में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े रहे।