Sidhi:अज्ञात करणों से युवक फंदे पर झूला, हुई मौत
सीधी-जमोड़ी थाना अंतर्गत संजय गांधी कालेज के पास किराये से कमरा लेकर रह रहे युवक ने फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मौके पर पहुंची जमोड़ी पुलिस ने फांसी के फंदे से शव को उतरवाकर पंचनामा पीएम की कार्रवाई के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है। जमोड़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लवकुश पिता मोतीलाल दीक्षित (26) निवासी डढिया थाना बहरी द्वारा शहर में संचालित शापिंग माल में नौकरी करता था एवं संजय गांधी कालेज के समीप किराये से कमरा लेकर रहता था। अज्ञात कारणों से
वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी सूचना सुबह 11 बजे मिलने पर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया था जहां पीएम कार्रवाई के पश्चात शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।
मां ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
मृतक युवक लवकुश की मां गायत्री दीक्षित ने बताया गया कि लवकुश द्विवेदी इकलौता पुत्र था उसकी अभी विगत माह 15 जुलाई को इंगेजमेंट का कार्यक्रम किया गया था, नीलू पाण्डेय से उसकी शादी होने वाली थी, वह लडके
को काफी प्रताड़ित करती थी कल रात भी उसका फोन आया था तो मैने समझाईस दी थी कि बात कर लो लेकिन उसने बोला कि वह मरता है तो मर जायें मैं इससे शादी नही करूंगी, जबकि बेटे से बात हुई तो उसने कहा कि मै सोने जा रहा हूं और फोन रख दिया बाद में कई बार फोन लगाया लेकिन फोन रिसीव नही हुआ और आज सुबह पता चला कि वह आत्महत्या कर लिया है। मेरा बेटा आत्महत्या नही कर सकता है इसको नीलू और उसकी बहन एवं जीजा ने मेरे बेटे को काफी प्रताड़ित किया है तब उसने आत्महत्या की है। जमोड़ी पुलिस द्वारा गायत्री तिवारी द्वारा लगाए गए आरोपों की विधिवत जांच करने में जुटी हुई है।