पीएम जनमन अभियान के आईईसी कैम्पेनिंग के तहत आज जिले में आयोजित होंगे आठ कैम्प
सीधी-पीएम जनमन अभियान के जिला नोडल अधिकारी राजेश शाही अपर कलेक्टर ने जानकारी देकर बताया कि आईईसी कैम्पेनिंग के तहत दिनांक 10.9.2024 तक पीवीटीजी बैगा बसाहटो में सेचुरेशन कैम्प लगाये जाएंगे। कैम्प में आधार, आयुष्मान, जाति प्रमाण पत्र, जन-धन खाता, आधार अपडेशन, के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अमला द्वारा सिकल सेल की जांच भी कराई जाएगी।
आज मंगलवार दिनांक 27.8.24 को सीधी विकास खंड के ग्राम पंचायत डोल कोठार एवं हड़बड़ो में, कुसमी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खरबर व पोड़ी में, मझौली विकासखंड के ग्राम पंचायत पोड़ी व बोदारी टोला में, रामपुर नैकिन विकास खंड के ग्राम पंचायत कुशमहर में तथा सिहावल विकासखंड के बघोर में कैम्प लगाये जाएंगे। इस प्रकार दिनांक 27ध्8ध्24 को कुल 8 कैम्प लगेंगे।
कैम्प की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की होगी। कैम्प में आधार आपरेटर, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हल्का पटवारी, सचिव/रोजगार सहायक तथा नोडल अधीक्षक उपस्थित रहेंगे। कैम्प के दिन के सेचुरेशन की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में सचिव व रोजगार सहायक नोडल अधीक्षक को उपलब्ध कराएंगे। कैम्प का निरीक्षण उच्च अधिकारियों के अतिरिक्त विकास खंड स्तरीय नोडल अधिकारी तथा सर्व संबंधित विभाग करेंगे।