Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

गोपाल दास मंदिर में हुआ विशाल रुद्राभिषेक एवं भंडारा

Advertisement

गोपाल दास मंदिर में हुआ विशाल रुद्राभिषेक एवं भंडारा

सीधी- विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी विश्व हिंदू महासंघ सीधी के तत्वाधान में अयोध्या धाम से पधारे आचार्य राम लखन शास्त्री के सानिध्य में विशाल रुद्राभिषेक एवं भंडारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रावण मास के पावन शुभ अवसर पर महा रुद्राभिषेक स्वामी श्री 1008 श्री गोपाल दास महाराज आश्रम आध्यात्म रामायण मंदिर में संत शत्रुघ्न दास महाराज के मार्गदर्शन में श्रवण के तीसरे सोमवार को सीधी शहर के श्रद्धालु भक्तगण सामूहिक रूप से 12 ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक किये, जहां आचार्य रामलखन महाराज के साथ बाहर से आए हुए पंडित अभिषेक गौतम वृंदावन राम भरोसे शास्त्री अयोध्या, चंद्रभान शास्त्री अयोध्या एवं सीधी से अमित शास्त्री वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विशाल रुद्राभिषेक हुआ।
इस रुद्राभिषेक में अशोक मिश्रा, दानबहादुर सिंह, बृजेश सिंह गोरे, अंशुमान सिंह चौहान, स्व विनय सिंह बघेल, विष्णु बहादुर सिंह बाबा लोहारा, जय बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, विक्रम सिंह, जीवेन्द सिंह लल्लू, जगन्नाथ सिंह, अजय सिंह, आनंद बहादुर सिंह, विमल सिंह, वीरभान साहू, राजबहोर साहू, रावेद्र सिंह रेहुटा, गिरीश सिंह, राजेश सिंह, आरती सिंह, जितेन्द्र सिंह चंदेल, प्रियंका सिंह, प्रदीप सिंह, संजय सिंह, विनय सिंह बघेल बिन्नू, राजेश सिंह, विपिन पाण्डेय आदि शामिल रहे। रुद्राभिषेक के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया, जो भंडारे के रूप में रहा जहां सभी भक्त खुले भंडारे में शामिल हुए।

Advertisement

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!