Sidhi24news;जिले के समस्त हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालय में जिलास्तरीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण आयोजित..
एक-एक शिक्षक ने दो दिवसीय प्रशिक्षण में लिया भाग
सीधी विशेष अवश्यकता वाले बच्चों के आवश्यकताओं को देखते हुये उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता एवं समावेश सुनिश्चित करने की दृष्टि से जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के एक-एक शिक्षकों का जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी.एल. मिश्रा के निर्देशानुसार आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण से ऐसा दृष्टिकोण सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक छात्र को चाहे उनकी पृष्ठभूमि योग्यता या सीखने की आवश्यकताएं कुछ भी हो शैक्षिक और सामाजिक विकास के लिये समान अवसर मिले।
प्रशिक्षण से मनोवृत्ति संबंधी दूर होगी बाधा
समाज की पारम्परिक मानसिकता भी समावेशी शिक्षा में बाधा है। आम धारणा है कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करना व्यर्थ है वे समाज और राष्ट्र के लिये कोई खास योगदान नही दे सकते। इस भेदभाव पूर्ण व्यवहार को दूर किया जा सकेगा। पाठ्यक्रम संबंधी बाधायें दूर होगी। माता-पिता की सीमित भागीदारी को बढ़ाया जा सकेगा। सांस्कृतिक और भाषाई बाधायें दूर हो सकेगी। दिनांक 18 से 20 जुलाई 2024 तक प्रत्येक हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल के एक-एक नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण दो-दो दिवस का आयोजित हुआ। राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर कृष्ण गिरि एवं प्रकाश सिंह चौहान द्वारा दो-दो दिवस का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में सभी जनपद केन्द्र के एम.आर.सी. चन्द्र प्रताप सिंह चौहान, राजेश कुमार तिवारी, राजेश कुमार गुप्ता, विवेक कुमार मिश्रा, बृजेष कुमार तिवारी, संदीप कुमार नामदेव की सक्रिय भूमिका रही। श्रीमती कृष्णा मिश्रा, ब्रेललिपि एवं बालेन्दु शेखर दुबे द्वारा क्रास डिसेबिलिटी के प्रशिक्षण में एवं श्री विजय तिवारी द्वारा सहयोग किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पीएल मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण के प्रथम दिवस विस्तार से प्रकाश डाला गया। एडीपीसी प्रवीण कुमार शुक्ला द्वारा सभी शिक्षको को शासन की मंशानुसार योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रेरित किया गया।