Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news;शासकीय महाविद्यालय मड़वास में श्रद्धा भाव और उमंग के साथ मनाया गया गुरुपूर्णिमा का उत्सव

Advertisement

Sidhi24news;शासकीय महाविद्यालय मड़वास में श्रद्धा भाव और उमंग के साथ मनाया गया गुरुपूर्णिमा का उत्सव

Advertisement

सीधी मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय मड़वास में दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा का उत्सव श्रद्धा भाव और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। द्वितीय दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित के साथ हुई। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक रामपाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पराग साकेत, धीरज नामदेव, जगत बहादुर सिंह सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई.पी. प्रजापति ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. दीपक अग्मिहोत्री ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. निशा सिंह ने किया।

द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद डॉ. सौरभी गुप्ता और डॉ.संगीता मिश्रा के नेतृत्व में प्रार्थना की गई। योग और ध्यान पर डॉ. सुरेंद्र गुप्ता ने छात्रों को अवगत कराया तो डॉ. अमिता खरे ने गुरुपूर्णिमा के इतिहास के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षण सिद्धांत के बारे में डॉ. राजेश पटेल ने बताया तो वही आधुनिक शिक्षण प्रणाली में नवाचार की भूमिका पर प्रवीण साकेत ने प्रकाश डाला। महाविद्यालय की डॉ. सौरभी गुप्ता ने गुरु-शिष्य संबंधों की व्याख्या की तो डॉ. संध्या वर्मा ने गुरुपूर्णिमा के बारे में बताया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामपाल सिंह ने कहा कि गुरु के बगैर मानव जीवन नीरस है। आत्म ज्ञान से ही जीवन सफल और सार्थक होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरज नामदेव ने भी छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. आई.पी. प्रजापति ने कहा कि गुरु की कृपा से ही व्यक्ति के हृदय का अज्ञान व अंधकार दूर होता है। गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओ काजल तिवारी, रुचि तिवारी, शीलू शुक्ला, लक्ष्मी सेन, सुधा कुशवाहा, संतोषी मिश्रा, प्राची गुप्ता, सत्यभामा तिवारी, आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय परिवार के द्वारा रामपाल सिंह का शाल और श्रीफल के द्वारा सम्मान किया गया तो वही महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों द्वारा प्राचार्य डॉ. आई.पी. प्रजापति का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। महाविद्यालय की छात्रा मंदाकिनी तिवारी के द्वारा महाविद्यालय के शिक्षकों का नारियल और तिलक लगाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. दीपक अग्निहोत्री, डॉ. कमलेश जायसवाल, डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. सुरेंद्र गुप्ता, डॉ. राजेश पटेल, प्रवीण साकेत, डॉ. निशा सिंह, दीपराज प्रजापति, डॉ. लक्ष्मीकांत कुशवाहा, डॉ.सौरभी गुप्ता, डॉ. अमिता खरे, डॉ. संध्या वर्मा, डॉ. ज्योति रजक, सुंदरलाल प्रजापति, अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!