Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:भाजपा नेता की दबंगई,दलित युवक को दौडाकर मारी गोली,हुई मौत

Advertisement

Sidhi24news:भाजपा नेता की दबंगई,दलित युवक को दौडाकर मारी गोली,हुई मौत

-मंत्री की सिफारिश पर मिला था लायसेंस

चितरंगी पुलिस को 24 घण्टे के अन्दर अंधी हत्या को सुलझाने में मिली सफलता

Advertisement

सिंगरौली- सिंगरौली से एक बार फिर भाजपा के नेता की दबंगई का कारनामा सामने आया है यहां शनिवार को भाजपा के नेता द्वारा एक दलित युवक को दौड़ाकर गोली मार दी गई है। जिससे युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही राज्य मंत्री की सिफारिश के बाद उसे पिस्तौल का लाइसेंस मिला था जिससे उसने राह पर घायल पड़े युवक को दौड़ा कर गोली मार दी और रीवा भाग गया। हालांकि आरोपी का कारनामा उजागर होते ही भाजपा द्वारा उससे निष्कासित कर दिया गया है।
हत्या की कोई विशेष वजह सामने नहीं आई है। मृतक बाइक से जा रहा था। बाइक पर एक व्यक्ति और भी सवार था। रास्त में बाइक एक बकरे से टक्करा गई। जिससे मृतक का साथी जो बाइक पे सवार था। वो गिर गया।
इसके बाद मृतक बाइक चालक बिना रुके जा रहा था। इस पर चार पहिया वाहन चालक को लगा कि शायद बाइक चालक ने अपनी ही साथ को मार दिया है। इसलिए आरोपी उसका पीछा करते हुए बोल रहा था कि रुक जाओ नहीं तो गोली मार देंगे और फाइनली उसने बाइक चालक को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
पिस्टल का लाइसेंस इसी साल इश्यू हुआ है और पिस्टल को जून महीने में खरीदी गई थी। आरोपी अभिषेक पांडेय (30) निवासी गुलहरिया गांव थाना गढ़वा का है।
जी हाँ चितरंगी पुलिस ने शनिवार को हुए अंधी हत्या को महज 24 घण्टे के अन्दर सुलझाते हुए आरोपी पूर्व बीजेपी नेता अभिषेक पाण्डेय पिता अनिल पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी कुल्हईया थाना गढ़वा जिला सिगरौली को ग्रिफ्तार करते हुए अप. क्र.-296/2024 धारा – 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों से में मिली जानकारी के अनुसार मामला – बीते शनिवार का है जहा दोपहर 12.30 बजे के करीब चितरंगी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तेन्दुहा पोडी मार्ग में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है जो गोली लगने से मृत्यु होना प्रतीत होता है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शेषमणि पटेल मय स्टाफ के घटना स्थल पहुंचे घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं एफएसएल टीम को मौके पर बुलाने हेतु बरिष्ठ अधिकारियो – से अनुरोध करते हुये घटना की जानकारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी सहित पुलिस अधीक्षक महोदय सिगरौली को दी गई एवं तत्काल थाना चितरंगी में मर्ग क्रमांक 76/2024 धारा 194 बीएनएसएस की कायमी की गई।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा घटना को गम्भीर से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के मार्ग दर्शन में एसडीओपी चितरंगी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई स्थानीय नागरिको एवं आसपासके ग्रामो में पता करने पर मृतक की पहचान लाले बंसल पिता गुनीलाल बंसल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम दुर्दुरा थाना चितंरगी जिला सिंगरौली (म.प्र.) के रूप में हुई एक टीम को घटना स्थल पर छोडकर दूसरे टीम को चितरंगी सीधी मुख्य मार्ग पर लगे विभिन सीसीटीव्ही कैमरा के फूटेज देखने हेतु लगाया गया तीसरी टीम संदेहियो की पता साजी हेतु रवाना की गई। लगभग 12 घण्टे की लगातार मेहनत तीनो टीमो के सतत समन्वय से आरोपी अभिषेक पाण्डेय पिता अनिल पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी कुल्हईया थाना गढ़वा जिला सिंगरौली को चिन्हित किया जाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये थाना चितरंगी सहित थाना गढ़वा, चौकी नौडिहवा व चौकी बगदरा की टीमो को लगाया गया आरोपी शातिर होने से मुख्य मार्ग का चुनाव न करके ग्रामो के भितरी मार्गों से भागने की प्रयास में था। आरोपी दिनभर जो टीमो की घेराबंदी के दौरान अस्पताल तिराहा चितरंगी से आरोपी को हिरासत में लिया गया।

में लेकर पूछताछ करने के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया एवं बताया कि मैं ग्राम कुल्हुइया का रहने वाला हूँ तथा भाजपा युवा मोर्चा मण्डल मौहरिया का अध्यक्ष हूं। मैं कल दिनांक 13.07.24 को सुबह करीबन 07.00 बजे अपने घर ग्राम कुल्हुइया से अपनी कार “ब 300 जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर श्ङ-660 6675 है से रीवा अपने भैया लोगों को लाने के लिये जा रहा था। मैं अपने पास अपनी लायसेन्सी पिस्टल 32 वोर जिसके मैगजीन में 08 कार्तुश भरे हुये थे, लिया था। मैंने गिरछांदा में गुटखा खाने के लिये खरीदा जैसे ही राजेश्वरी पेट्रोल पम्प से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे पहुंचा तो रोड़ में एक लड़का घायल अवस्था में पड़ा हुआ था एवं पास में ही एक और लड़का जो सिर पर लाल रंग का गमछा बाधा था अपनी मोटर सायकल लेकर खड़ा था उस समय लगभग 09.00 से 09.15 बजे का समय रहा होगा। रोड में पडे घायल लड़के को रोककर मैं उससे पूछा की क्या हो गया? तो पास में खड़ा लड़का अपनी मोटर सायकल लेकर भागने लगा तब मैंने उसका पीछा किया तो वह पहले कुण्डैनिया रोड़ तरफ भागा फिर वह कुछ दूर जाकर वापस लौटकर पोड़ी रोड़ तरफ भागने लगा। मैं ग्राम पोड़ी के पहले रपटा के पास उसकी मोटर सायकल को ओवर टेक कर अपनी कार रोक दिया तो वह फिर से पिपरवान पेट्रोल पम्प तरफ भागने लगा तब मैंने उसको डराने के लिये अपनी पिस्टल से एक हवाई फायर किया एवं उसे आवाज देकर बोला की रुक जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा जब वह नही रुका तो मैंने उसके पीठ में गोली से फायर कर दिया। फिर भी वह नही रुका और मोटर सायकल लेकर तेवुहा तरफ चला गया एवं मैं अपनी कार लेकर भैया लोगों को लेने रीवा चला गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त वाहन ळच्300 जप्त कर लिया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
मंत्री कि सिफारिश पर मिला था लायसेंस
बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री राधा सिंह की सिफारिश पर आरोपी को लाइसेंस जारी किया गया था। 10 दिन पहले ही वह पिस्टल लेकर आया था। इसके बाद से गांव में लोगों को पिस्टल दिखाकर धमकाता था। दलित युवक की हत्या में नाम आने के बाद भाजपा ने आनन-फानन में उसे मंडल अध्यक्ष पद से हटा दिया है। अभिषेक पांडेय मोहरिया का भाजयुमो मंडल अध्यक्ष था।

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदानः अनु. अधिकारी श्री आशीष जैन, निरीक्षक एस. एम. पटेल, उनि, उमेश तिवारी, सउनि. मनीष सेन, प्र.आर. 473 लक्ष्मीकान्त मिश्रा, प्रआर. 477 मनीष कुसराम, आर. 647 भैयालाल यादव, आर. 558 नन्दलाल यादव, आर. 112 मुकेश पाण्डेय, आर. 650 शुभम पटले आर. 190 शिवकुमार पटेल, आर. 101 जितेन्द्र तिवारी, आर. 698 सर्वदानन्द राय, आर. 572 सुदर्शन चौहान आर.99 बीर सिह, आर. 227 सचिन शुक्ला आर. 679 आशिष पाल व शोभाल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!