Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:सीधी में जमीनी विवाद में चली कुल्हाड़ी,नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज हुआ मामला,24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

Sidhi24news:सीधी में जमीनी विवाद में चली कुल्हाड़ी,नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज हुआ मामला,24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक विशाल शर्मा के नेतृत्व में जामोड़ी पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी हरिलाल सिंह निवासी ग्राम डोल उन्मुक्त थाना जामोड़ी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

Advertisement

मामले का संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक 02/07/24 फरियादिया सविता सिंह गोंड़ पति संतलाल सिंह गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम डोल उनमुक्त थाना जमोड़ी रिपोर्ट लेख कराई कि ग्राम डोल उनमुक्त की रहने वाली हूँ घरेलू काम करती हूँ मेरे ससुर संत कुमार सिंह की दो पत्नियाँ थीं पहली पत्नी के मेरे पति संतलाल सिंह है और दूसरी पत्नी के हरीलाल सिंह है हरीलाल सिंह मेरे पति संतलाल सिंह से जमीन को लेकर विवाद करता था आज दिनांक 2/7/24 को समय करीबन 03 बजे मैं घर में खाना बना रही थी मेरे पति संतलाल सिंह वहीं बाड़ी के अंदर थे उसी समय हरीलाल सिंह अपने हाथ टांगी लेकर आया और जमीनी विवाद को लेकर मेरे पति को माँ बहन की गालियाँ देते जान से खतम कर देने की नियत से कुल्हाड़ी के धार तरफ से पति के सिर में मारा जो दाहिने तरफ सिर (माथे) आँख के पास लगा जो कट गया काफी खून बहने लगा हल्ला गोहार सुनकर उमेश कुमार सिंह व जगदेव बैगा आ गये तब सभी लोगों ने बीच बचाव किये तब हरीलाल सिंह टांगी लेकर वहा से चला गया और कह रहा था कि इस बार तो बच गया अगली बार जान से खतम कर देंगे मेरे पति संतलाल सिंह को काफी गहरी चोट लगी है फिर मैं आटो से अपने पति को लेकर दवाई कराने सीधी अस्पताल आई हूँ डाक्टर पति संतलाल सिंह को अस्पताल में भर्ती कर दिये हैं मेरे पति बेहोश है बोल नहीं रहे है।
महिला के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 409/2024 कायम कर आरोपी की पता तलाश की गई जो फरार होने के कारण तत्काल गिरफ्त मे नहीं आया किन्तु जामोड़ी पुलिस आरोपी की सतत पता तलाश कर रही थी जिससे 24 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।.

नवीन कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत मामले मे पारदर्शिता लाने हेतु BNSS की प्रक्रिया का पालन किया जाकर विभिन्न मौकों की फोटो ग्राफी एवं वीडियोग्राफी करावाई जाकर मामले की डीवीडी माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

सराहनीय भूमिका:- उनि विशाल शर्मा थाना प्रभारी जमोड़ी, सउनि. बीरभान साकेत, प्र.आर.२४४ लल्लू विश्वकर्मा, प्र.आर.राजीव यादव, आर. अमित सिंह, सतीश तिवारी, के.पी.सिंह, म.आर.कृति त्रिपाठी, प्र.आर.चालक अशोक बहरोलिया,साइबर से प्रदीप मिश्रा, कृष्णमुरारी एवं जमोड़ी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!