Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:नशामुक्ति अभियान के तहत  ताबड़तोड़ कार्यवाही,पांच आरोपी गिरफ्तार, जप्त हुआ मादक पदार्थ

Advertisement

Sidhi24news:नशामुक्ति अभियान के तहत  ताबड़तोड़ कार्यवाही,पांच आरोपी गिरफ्तार, जप्त हुआ मादक पदार्थ

सीधी- पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ‘‘प्रदेश स्तर पर चल रहे नशामुक्ति अभियान‘‘ के तहत जिले भर में जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ जिले भर में चले इस अभियान में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान के दौरान अवैध मादक प्रदार्थो एवं अवैध शराब के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालो एवं सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत 06 अलग-अलग मामलो में कार्यवाही करते हुये 3.920 किग्रा. गांजा एवं 40 नग आनरेक्स कफ सिरफ कुल कीमती 46,000 रू. जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वही आबकारी के मामले 54 लीटर देशी प्लेन शराब मय परिवहन मे प्रयुक्त मोटर सायकल कुल कीमती 58 हजार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

एनडीपीएस की कार्यवाही- थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर आरोपी शिवेन्द्र उर्फ सिब्बू से मिश्रा पिता सोहनलाल मिश्रा निवासी डांगा थाना मझौली से 13 हजार रूपये कीमती 1.3 किलोग्राम गांजा, अनिल साहू पिता रामपाल साहू निवासी पांड़ थाना मझौली से 15 हजार रूपये कीमती 1.5 किलोग्राम गांजा एवं आरोपी विकास सिंह चंदेल पिता गजराज सिंह चंदेल निवासी बीआरसी स्कूल के पास मझौली थाना मझौली से 6800 रूपये कीमती 40 नग आनरेक्स कफ सिरफ जप्त कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 5/13 म. प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधि. एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20(बी), 21, 22 का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। वही थाना प्रभारी कोतवाली एवं बहरी द्वारा क्रमशः 750 एवं 370 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 11200 जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20(बी) का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

आबकारी की कार्यवाही– थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये ग्राम तिलवारी महान ढावा के पास आरोपी धर्मराज साहू पिता छोटेलाल साहू उम्र 30 वर्ष एवं वृंदावन साहू पिता रामाधार साहू उम्र 42 वर्ष निवासी खड्डी खुर्द थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी से 54 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 18 हजार एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 40 हजार कुल कीमती 58 हजार जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध कायम कर आरोपियां को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है।

  अपीलः-नशा व्यक्ति के शारिरिक और मानसिक पतन का एक मुख्य कारण है। नशे के कारोबार को ध्वस्त व खत्म करने के लिए और जो नशे का आदी है उसके उपचार में भी अभियान के तहत कार्य होंगे। किसी व्यक्ति के परिवार में या रिस्तेदारी में अगर नशे के आदी व्यक्ति है या फिर आपके आस पास कोई नशीली सामग्री बेचता है तो पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबर पर सूचित कर सकते है। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!