Sidhi24news:स्पीड ब्रेकर में उछली बाइक, पीछे बैठी महिला की गिरने से मौत
सीधी-मायके से ससुराल जाने के लिए महिला की बस छूट गई तो वह एक व्यक्ति के साथ बाइक में बैठकर ससुराल के रवाना हुई। रास्ते मे स्पीड ब्रेकर में बाइक उछली तो महिला सडक पर गिर गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोंट आई। बाइक चालक द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद बाइक चालक अस्पताल से रफूचक्कर हो गया। अब बाइक चालक का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा मशक्कत की जा रही है।
बताया गया कि ऊषा पति सतेंद्र विश्वकर्मा (22) निवासी ग्राम खुरमुचा थाना चितरंगी अपने मायके सीधी जिले के ग्राम बमुरी आई थी। सोमवार की सुबह वह मायके बमुरी से ससुराल खुरमुचा जाने के लिए ऑटो से बैठकर सीधी आई थी। सीधी पहुंचने पर उसने अपने भाई राजकिशोर विश्वकर्मा को फोन लगाकर बताया कि बस छूट गई है। तब उसके भाई ने कहा, तुम रूको मैं आ रहा हूं, तुम्हे दूसरी बस में बैठा दूंगा। जब वह सीधी पहुंचा तो बहन ऊषा नहीं मिली। फोन लगाने पर फोन भी नहीं उठा।
काफी तलाश करने के बाद वह वापस घर लौट गया। घर पहुंचने पर दोपहर करीब 12.30 बजे उसके पास फोन आया कि तुम्हारी बहन ऊषा का एक्सीडेंट हो गया है और उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई है।
भाई रोते विलखते जिला अस्पताल पहुंचा। वहां पुलिस से पूछतांछ में पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि ऊषा अज्ञात व्यक्ति के साथ बाइक में बैठकर बहरी की तरफ जा रही थी तो गजरहा में एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत होने पर वह व्यक्ति भाग गया। बहरहाल कोतवाली पुलिस बाइक चालक का पता लगाने में जुटी हुई है।