Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news- सीधी कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर मलेरिया जन जागरूकता रथ को किया रवाना 

Advertisement

Sidhi24news- सीधी कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर मलेरिया जन जागरूकता रथ को किया रवाना 

सीधी-विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सीधी जिले में माह जून को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। मलेरिया निरोधक माह में 07 जून को कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मलेरिया जन जागरूकता रथ को रवाना किया गया। मलेरिया जन जागरूकता रथ सीधी जिले के शहरी क्षेत्र, विकासखण्ड रामपुर नैकिन, सेमरिया, मझौली, कुसमी, सिहावल के विगत वर्षों के मलेरिया प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में माइकिंग, पम्पलेट वितरण एवं प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेगा, इस दौरान पाये जाने वाले बुखार रोगियों की तत्काल रक्त की जाँच व पूर्ण उपचार उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी रथ में है।

Advertisement

07 जून को रथ प्रभारी गिरिजा शंकर मिश्रा एम.टी.एस. (मोबाइल नंबर-9039581643) द्वारा सीधी शहर के समस्त 24 वार्डों में मलेरिया जन जागरूकता रथ द्वारा भ्रमण कराया जावेगा। दिनांक 08 व 10 जून 2024 को रथ प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा एम.टी.एस. (मोबाइल नंबर-9685961919) व राम निवास साकेत एम.आई. (मोबाइल नंबर-8085159443) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया के विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया जन जागरूकता रथ द्वारा भ्रमण कराया जावेगा। दिनांक 11 व 12 जून 2024 को रथ प्रभारी प्रकाश जायसवाल एम.टी.एस. (मोबाइल नंबर-6265212959) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली के विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया जन जागरूकता रथ द्वारा भ्रमण कराया जावेगा। दिनांक 13 व 14 जून 2024 को रथ प्रभारी दीपक जायसवाल एम.टी.एस. (मोबाइल नंबर-7693898436) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल के विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया जन जागरूकता रथ द्वारा भ्रमण कराया जावेगा। दिनांक 18 व 19 जून 2024 को रथ प्रभारी सुभाषचन्द्र सोनी एम.टी.एस. (मोबाइल नंबर-6261312789) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी के विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया जन जागरूकता रथ द्वारा भ्रमण कराया जावेगा। दिनांक 20 व 21 जून 2024 को रथ प्रभारी सौरभ मिश्रा एम.टी.एस. (मोबाइल नंबर-9752768353) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन के विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया जन जागरूकता रथ पहुंचेगा।

जिला मलेरिया अधिकारी हरिओम सिंह द्वारा बताया गया कि रथ मलेरिया प्रभावित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर मलेरिया से बचाव के उपाय के संबंध में लोगों को जागरूक करेगा एवं बुखार के रोगियों की तत्काल जाॅंचकर, मलेरिया धनात्मक होने पर पूर्ण उपचार उपलब्ध करायेगा, रथ प्रभारी प्रतिदिन रथ भ्रमण की रिपोर्ट एवं कुल बुखार मरीजों की जाँच की जानकारी डाॅ. ज्ञानेन्द्र पाठक, जिला मलेरिया सलाहकार सीधी (मोबाइल नंबर-6261671351) को उपलब्ध करायेंगे। मलेरिया निरोधक माह जून 2024 में यदि किसी गांव में मलेरिया पाॅजिटिव मरीज पाये जाते हैं तो गांव में मलेरिया रोधी विशेष उपाय किये जावेंगे। डाॅ. आई.जे. गुप्ता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह जून 2024 में समस्त विकासखण्डों में मलेरिया रोकथाम व जनजागरूकता हेतु कार्यशालाएं आयोजित की जावेगी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बुखार के मरीजों की मलेरिया जाँच हेतु विशेष अभियान चलाया जावेगा, जिससे जिले को मलेरिया मुक्त बनाया जा सके।

 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!